रोनाल्डो और वान डाइक को पछाड़ते हुए 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' बने लियोनल मेसी
बीती रात मिलान में फुटबॉल जगत के बड़े से बड़े सितारे मौजूद थे और उनकी उपस्थिति में साल के बेस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था। बेहद भव्य समारोह में लियोनल मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वान डाइक को पछाड़ते हुए फीफा 'मेंस बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीत लिया। लिवरपूल के कोच यर्गन क्लौप्प को 'बेस्ट मेंस कोच ऑफ द ईयर' चुना गया है।
मेसी बने 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर'
पिछले सीजन मेसी ने बार्सिलोना के लिए 50 अपिएरेंस में 51 गोल दागे थे और लगातार 10वें सीजन 40 से ज़्यादा गोल दागे थे। मेसी ने बार्सिलोना को ला-लीगा टाइटल जिताया था और क्लब के साथ अपना 10वां ला-लीगा खिताब जीता था। वान डाइक ने लिवरपूल को चैंपियन्स लीग जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी तो वहीं नीदरलैंड को नेशंस लीग के फाइनल में ले गए थे। रोनाल्डो ने भी सेरी-ए में अच्छा प्रदर्शन किया था।
पहली बार मेसी ने जीता यह अवार्ड
लियोनल मेसी ने अब तक 5 बार बैलन डे ऑर जीता है, लेकिन पहली बार उन्होंने फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड को अपने नाम किया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 और 2017 में लगातार चैंपियन्स लीग जीती थी और मेंस यह अवार्ड अपने नाम किया था। 2018 में लूका मॉड्रिच ने चैंपियन्स लीग जीती थी और विश्व कप में फाइनल तक पहुंचेे थे जिसके बाद उन्हें 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया था।
गार्डियोला को पछाड़कर बेस्ट कोच बने क्लौप्प
यर्गन क्लौप्प के अंडर लिवरपूल ने पिछले सीजन चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था और प्रीमियर लीग में भी उनके नाम 97 प्वाइंट थे जो चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 1 प्वाइंट ही कम था। इसी प्रदर्शन के आधार पर क्लौप्प ने पेप गार्डियोला को पछाड़ते हुए मेंस कोच ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया। पिछले सीजन गार्डियोला डॉमेस्टिक ट्रेबल (प्रीमियर लीग, लीग कप और FA कप) जीतने वाले पहले मैनेजर बने थे।
अलिसन ने जीता बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड
लिवरपूल के अलिसन बेकर ने पिछले सीजन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा 21 क्लीनशीट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने चैंपियन्स लीग में कुल 5 क्लीनशीट हासिल किए जिसमें से 4 नॉकआउट स्टेज में आए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर अलिसन ने बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड अपने नाम किया। अलिसन को उनके हमवतन एडरसन से कड़ी टक्कर मिली जिन्होंने डॉमेस्टिक ट्रेबल जीतने के अलावा प्रीमियर लीग में 20 क्लीनशीट हासिल किए थे।
महिला खिलाड़ियों में ये रहीं बेस्ट
विमेंस फीफा विश्व कप में गोल्डेन बॉल और गोल्डेन बूट दोनों जीतने वाली अमेरिकी विश्व चैैंपियन मेगन रैपिनो को विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। अमेरिका को विश्व कप जिताने वाली जिल एलिस को विमेंस कोच ऑफ द ईयर चुना गया है। विश्व कप की उपविजेता रहने वाली नीदरलैंड की सारी वान वीनेंडाल ने गोल्डेन ग्लव अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद अब उन्हें बेस्ट विमेंस गोलकीपर चुना गया है।