मेसी बने एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी, पेले से आगे निकले
क्या है खबर?
FC बार्सिलोना के लिए अपना 644वां गोल दागने के साथ ही लियोनल मेसी ने ब्राजीली लेजेंड पेले द्वारा बनाए गए एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल दागने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
हाल ही में वालाडोलिड के खिलाफ बार्सिलोना की 3-0 की जीत के दौरान मेसी ने यह रिकॉर्ड बनाया है।
पिछले हफ्ते ही वलेंसिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहे मुकाबले के दौरान मेसी ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
लेखा-जोखा
बार्सिलोना ने हासिल की एकतरफा जीत
मुकाबले में उतरने से पहले मेसी को पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक गोल की जरूरत थी।
मेसी ने पहले हाफ में बार्सिलोना को बढ़त दिलाने के लिए क्लिमेंट लेंग्लेट को बढ़िया हेडर लगाने का मौका दिया।
इसके बाद 35वें मिनट में मार्टिन ब्रेथवेट ने गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी थी।
दूसरे हाफ के बीच में मेसी ने अपना रिकॉर्ड गोल दागा और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
प्रतिक्रिया
कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई रिकॉर्ड तोड़ूंगा- मेसी
मैच के बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा कि फुटबॉल खेलना शुरु करने के समय उन्होंने नहीं सोचा था कि वह कोई रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा, 'खास तौर से पेले ने जो हासिल किया था वह पाने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। इन सालों में परिवार, साथी खिलाड़ी, दोस्त और जिन भी लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगा।'
उपलब्धि
मेसी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
इस शानदार उपलब्धि के साथ दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉलर्स में से एक मेसी ने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट को और लंबा कर लिया है।
उन्होंने 13 साल की उम्र में बार्सिलोना ज्वाइन किया था और 17 साल की उम्र में प्रतियोगी डेब्यू किया था।
16 साल बाद उन्होंने एक क्लब के लिए सबसे अधिक 643 गोल के पेले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
मेसी ने सबसे अधिक छह बार बैलन डे ऑर अवार्ड हासिल किया है।
आंकड़े
बार्सिलोना के लिए मेसी के आंकड़े
बार्सिलोना के लिए मेसी ने 499 ला-लीगा मुकाबलों में 451 गोल दागे हैं। वह ला-लीगा में 400 या उससे अधिक गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
मेसी ने कोपा डेल रे में 53 और UEFA चैंपियन्स लीग में 118 गोल दागे हैं। मेसी चैंपियन्स लीग में दूसरे सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसके लिए 147 मुकाबले लिए हैं।
उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में भी 22 गोल दागे हैं।