इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम की यादगार टेस्ट जीतों पर एक नजर
इंग्लैंड और भारत की टीमें 04 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड में 63 मैच खेले हैं और केवल सात मैच ही जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम को इंग्लैंड में 35 मुकाबलों में शिकस्त मिली है और 21 मैच ड्रा रहे हैं। भारत ने इंग्लैंड में कुछ यादगार मैचों में जीत दर्ज की है, उनमें एक नजर डालते हैं।
कोहली की कप्तानी में जीता भारत
2018 के दौरे पर भारत ने अच्छा खेल दिखाने के बावजूद सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट गंवाए थे। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रेंट ब्रिज में हुए तीसरे टेस्ट में अच्छी वापसी की थी। कोहली ने दो पारियों में 97 और 103 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। भारत ने अंततः 203 रन से जीत दर्ज की थी।
जब द्रविड़ की कप्तानी में जीता भारत
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में ट्रेंट ब्रिज में ही इसी तरह की जीत दर्ज की थी। पहले खेलते हुए मेजबान इंग्लैंड पहली पारी में 198 रन पर ढेर हो गया था। जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर (91) के अर्धशतक की बदौलत 481 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जुझारू प्रदर्शन किया और 355 रन बनाए। भारत ने 73 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया।
जब 28 सालों के बाद लॉर्ड्स में जीता भारत
2014 में, भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मुकाबले में यादगार जीत दर्ज की थी। एमएस धोनी की अगुवाई वाली में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था और 28 साल बाद लॉर्ड्स में कोई टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया था। उस मैच में इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इशांत ने अंतिम पारी में (7/74) सात विकेट लेकर जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गांगुली की कप्तानी में बड़े अंतर से जीता भारत
भारत ने 2000 के दशक में सौरव गांगुली की कप्तानी में विदेशों में जीतना शुरू किया। लीड्स में 2002 में हुए मैच में भारत ने द्रविड़ (148), तेंदुलकर (193) और गांगुली (128) के शतकों की बदौलत, 628/8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। उन्होंने इंग्लैंड को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया और पारी व 46 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था। उस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 273 और 309 रन बनाए थे।
जब पहली बार इंग्लैंड में जीता भारत
भारत ने 1971 में इंग्लैंड में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर ने द ओवल में टीम को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। भारत ने मुश्किल परिस्थितियों में 173 रनों का पीछा किया, जिसमें कप्तान ने मैच जीतने वाली पारी (45*) खेली। पूर्व स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने शानदार छह विकेट लिए और मेजबान टीम की दूसरी पारी को 101 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।