इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों में जानें
भारत और इंग्लैंड बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से होनी है, जिसके लिए मेहमान टीम कड़ी तैयारियां कर रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, इस बार अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगा। आइए भारत के इंग्लैंड में टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकार्ड
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड में 63 मैच खेले हैं और केवल सात मैच ही जीते हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम को इंग्लैंड में 35 मुकाबलों में शिकस्त मिली है और 21 मैच ड्रा रहे हैं। भारत ने 1971 में में इंग्लैंड में (द ओवल) अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी जीत 15 साल के अंतराल (1986, लॉर्ड्स) के बाद मिली। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट 2018 में जीता था।
इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज जीत सका है भारत
भारत ने इंग्लैंड में केवल तीन टेस्ट सीरीज (1971 में 1-0, 1986 में 2-0 और 2007 में 1-0) जीती हैं। अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लिश सरजमीं में भारत जीतने में सफल रहा है।
लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान
1986 में, भारत ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में अपनी पहली जीत दर्ज की। कपिल इस ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद मैच में पांच विकेट लिए थे। अट्ठाईस साल बाद, एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस उपलब्धि को दोहराया। इशांत शर्मा ने उस मैच की दूसरी पारी में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े (7/74) दर्ज किए थे।
इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड (टेस्ट क्रिकेट) में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में 54.31 की अविश्वसनीय औसत से 1,575 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। सक्रिय क्रिकेटर्स में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 35.63 (WTC फाइनल सहित) की औसत से 784 टेस्ट रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इशांत
इशांत इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 13 मैचों में 33.19 की औसत से 46 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में कपिल देव (43), अनिल कुंबले (36), बिशन सिंह बेदी (35) और बीएस चंद्रशेखर (31) अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। सक्रिय क्रिकेटरों में मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड में नौ टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए हैं।