ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग-डे टेस्ट देखने आया दर्शक मिला कोरोना पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट सीरीज जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों की भी हो रही है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए मशहूर बॉक्सिंग-डे टेस्ट को देखने आया एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारियों में बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए अन्य लोगों को सतर्क होने की सलाह दी है। अब यह टेस्ट मुकाबला संभावित कोरोना हॉटस्पाट बन चुका है।
MCG को संभावित संक्रमण केंद्र के रूप में देखा जा रहा- स्वास्थ्य विभाग
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, "मेलबर्न में दुसरे दिन के खेल के लिए मौजूद रहने वाला व्यक्ति संक्रमित नहीं था, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि उसे वहीं या फिर पास के किसी शॉपिंग सेंटर में संक्रमण हुआ है।" विक्टोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि फिलहाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को संभावित संक्रमण केंद्र के रूप में देखा जा रहा है और इसकी जांच की जा रही है।
विभाग ने दी साउथर्न स्टैंड में मौजूद लोगों को टेस्टिंग और आइसोलेशन की सलाह
विभाग ने आगे कहा, "जो कोई भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ग्रेट साउथर्न स्टैंड के जोन-5 में 12:30 से 03:30 के बीच मौजूद था, हम उसे निगेटिव आने तक कोरोना टेस्टिंग और आइसोलेशन की सलाह देते हैं।"
MCG में मौजूद थे केवल 30,000 दर्शक
क्रिसमस के अगले दिन शुरु होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट का ऑस्ट्रेलिया में काफी महत्व है और लोग इसे जश्न के तौर पर सेलीब्रेट करते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के कारण दर्शकों की संख्या को कम करना पड़ा था। एक लाख दर्शक क्षमता रखने वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए केवल 30,000 दर्शक मौजूद थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया लगातार आ रहे नए कोरोना मामलों से परेशान है।
SCG टेस्ट में आएंगे 10,000 दर्शक, मास्क लगाना होगा अनिवार्य
MCG का मामला सामने आने के बाद तीसरे टेस्ट से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। भले ही सिडनी में नए कोरोना मामले आ रहे हैं, लेकिन SCG में तीसरे टेस्ट के लिए 25 प्रतिशत (लगभग 10,000) दर्शक मौजूद रहेंगे। हॉटस्पाट क्षेत्र में रहने वाले लोग SCG टेस्ट के लिए नहीं आ सकेंगे और ऐसी कोशिश करने वालों पर 1,000 डॉलर (लगभग 73,000 रूपये) का जुर्माना लगाया जाएगा।
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में भी मिला था ऐसा मामला
बता दें कि पिछले साल मार्च में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप फाइनल भी स्टेडियम में मौजूद रहने वाला एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव मिला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अब तक 28,536 कोरोना के मामले आए हैं और 909 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा। दोनों टीमें बीते सोमवार को ही मेलबर्न से सिडनी पहुंची हैं और इससे पहले काफी विवाद भी हुआ था। दरअसल भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों के बाहर खाना खाने पर विवाद शुरु हुआ था जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। हालांकि, सिडनी पहुंचने से पहले ही पूरा भारतीय दल कोरोना निगेटिव पाया गया था।