अपनी जगह बचाने के लिए सार्री को करने होंगे ये काम, क्लब को देना होगा साथ
प्रीमियर लीग में 12 मैचों में अजेय रहकर सीजन की शुरुआत करने वाली चेल्सी सीजन के बीच में राह भटक गई। क्लब के पास काराबाओ कप के रूप मेें खिताब जीतने का मौका था, लेकिन फाइनल में उन्हें मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार झेलनी पड़ी। फिलहाल क्लब प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर है और मैनेजर माउरीज़ियो सार्री को हटाने की चर्चा तेज हो रही है। हालांकि, सार्री अभी भी अपनी जगह बचा सकते हैं।
हजार्ड के ऊपर से भार कम करना होगा
इस बात में कोई शक नहीं है कि बेल्ज़ियन खिलाड़ी ईडन हजार्ड वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट फारवर्ड खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, कोई खिलाड़ी कितना भी अच्छा क्यों न हो, यदि उस पर आवश्यकता से ज़्यादा भार पड़ेगा तो इसका सीधा असर उसके प्रदर्शन में देखने को मिलेगा। इस सीजन प्रीमियर लीग में 27 मैचों में 12 गोल और 11 असिस्ट करने वाले हजार्ड को मैदान में फ्री किया जाना चाहिए।
हिग्वाइन का सही इस्तेमाल करना होगा
हिग्वाइन ने 2015-16 सीजन में सार्री के अंडर नापोली के लिए 42 मैचों में 38 गोल दागे थे और मैनेजर के पसंदीदा खिलाड़ी थे। सार्री ने जनवरी विंडो में हिग्वाइन को चेल्सी बुलाया है और हिग्वाइन ने आते ही पांच मैचों में तीन गोल दाग दिए हैं। फारवर्ड लाइन में सार्री को हिग्वाइन का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करना होगा, जिससे टीम को भी लाभ मिले और साथ ही हजार्ड के ऊपर से भी भार कम हो।
हर हाल में जीतना होगा यूरोपा लीग
चेल्सी इस सीजन चैंपियन्स लीग में नहीं जा सकी थी और वे यूरोपा लीग में खेल रहे हैं। अभी तक टीम का प्रदर्शन ठीक रहा है। माल्मो को 5-1 के एग्रीगेट स्कोर से हराकर टीम राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी है और उन्हें मोमेंटम बनाए रखने की जरूरत है। फिलहाल सार्री के पास सीजन का अंत एक खिताब और चैंपियन्स लीग क्वालीफिकेशन के साथ करने का मौका है और उन्हें यह मौका किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहिए।
सार्री को खिलाड़ियों के साथ रिश्ते सुधारने होंगे
पिछले सीजन 27 प्रीमियर लीग मुकाबले खेलने वाले आंद्रेस क्रिस्चेंसन को इस सीजन केवल तीन मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है। गोलकीपर केपा अरिज़ाबलागा और सार्री में क्या हुआ उसको पूरी दुनिया ने देखा था। सार्री को अपने खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्ते को सुधारना होगा। टीम के मुख्य खिलाड़ियों को मैदान पर छूट दी जानी चाहिए जिससे कि वह खुलकर खेल सकें। सीजन का अंत बढ़िया ढंग से करके सार्री अपनी इज़्जत भी बचा सकते हैं।
हजार्ड को हर हाल में रोकना होगा
लंबे समय से इस बात की अफवाहें उड़ रही हैं कि हजार्ड स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड जाना चाहते हैं और हजार्ड ने भी मैड्रिड को अपना ड्रीम क्लब बताया था। हालांकि, चेल्सी को किसी भी कीमत पर हजार्ड को जाने से रोकना होगा क्योंकि उन पर दो सीजन का ट्रांसफर बैन लगा है जिसकी वजह से वह नया खिलाड़ी साइन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में यदि हजार्ड भी चले गए तो क्लब की हालत खराब हो जाएगी।