
अगले साल टी-20 विश्व कप खेलने के बाद संन्यास लेना चाहते हैं मैथ्यू वेड
क्या है खबर?
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 विश्व कप जीतने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपने भविष्य को लेकर काफी बड़ी बात की है। 33 वर्षीय वेड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
हालिया समय में शानदार फॉर्म दिखाने के बावजूद वेड को एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली है।
बयान
अगले टी-20 विश्व कप के बाद नहीं खेलूंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट- वेड
cricket.com.au के साथ बातचीत करते हुए वेड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खिताब डिफेंड करना उनका लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, "अगले विश्व कप में जगह बनाना और खिताब डिफेंड करना मेरी प्रेरणा है। निश्चित तौर पर मैं इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा। अब से यही मेरा लक्ष्य होने वाला है।"
अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद वेड घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं।
खुलासा
चोटिल होने के बावजूद विश्व कप फाइनल में खेले थे वेड
वेड ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने चोटिल होने के बावजूद फाइनल मुकाबला खेला था। फाइनल से एक दिन पहले वेड चोटिल हुए थे और उनका स्कैन कराया गया था।
उन्होंने कहा, "अगर मैं मैच की सुबह बल्ला नहीं घुमा पाने की स्थिति में होता तो मुकाबले के लिए नहीं उतरता। मैं खेलना चाहता था, लेकिन अगर टीम को मेरी वजह से नुकसान होता तो मैं नहीं खेलता।"
प्रदर्शन
ऐसा रहा था वेड का प्रदर्शन
वेड ने टी-20 विश्व कप 2021 में तीन पारियों में 164 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए थे। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। वेड की मैच जिताऊ पारी के चलते ही उन्हें सेमीफाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
पाकिस्तान के खिलाफ उस रोचक मुकाबले में वेड ने स्टोइनिस के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 81 रनों की अटूट साझेदारी की थी।
करियर
काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है वेड का करियर
2011 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बावजूद वेड का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वेड को 2015 विश्व कप में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। इसी तरह वह लगभग तीन साल तक टेस्ट टीम से भी बाहर रहे थे।
उन्होंने अब तक 36 टेस्ट, 97 वनडे और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वेड ने टेस्ट में चार और वनडे में एक शतक लगाया है।