Page Loader
टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया फाइनल में प्रवेश

टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया फाइनल में प्रवेश

Nov 11, 2021
11:14 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना अब 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55*) की पारियों की मदद से 176/4 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस (40*) और मैथ्यू वेड (41*) की पारियों से हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

पाकिस्तान से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने 71 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं रिजवान और फखर जमान ने अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में 42/1 का स्कोर करके अच्छी शुरुआत की। वहीं वार्नर ने 49 रनों की पारी खेलकर संघर्ष किया। अंत में स्टोइनिस और वेड ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर जीत दिलाई। वेड ने 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए।

उपलब्धि

बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 2,500 रन

बाबर ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2,500 रन पूरे किए हैं। वह मोहम्मद हफीज के बाद 2,500 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने 62वीं पारी में ये आंकड़ा छूआ है और वह इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 68 पारियों में 2,500 रन पूरे किए थे।

कीर्तिमान

एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले बल्लेबाज बने रिजवान

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने 41 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने साल 2021 में सिर्फ 23वें मैच में अपने 1,000 रन भी पूरे किए हैं और वह एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। रिजवान ने 52 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 67 रन बनाए।

उपलब्धि

वार्नर ने पूरे किए 2,500 रन

वार्नर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 21वें अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 30 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। शादाब खान की गेंद पर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2,500 रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें उनसे पहले आरोन फिंच (2,603) ऐसा कर चुके हैं।

जानकारी

इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जैम्पा

एडम जैम्पा ने किफायती गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक विकेट लिया। टी-20 विश्व कप 2021 में उनके 12 विकेट हुए हैं और वह वानिंदु हसरंगा (16) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

शादाब

शादाब ने झटके चार विकेट

पाकिस्तान से शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों 26 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। शादाब ने अपनी फिरकी की जाल में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को फंसाया। शादाब के अब 59 मैचों में 67 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में अजंता मेंडिस (66) और जसप्रीत बुमराह (66) को पीछे छोड़ दिया है।