वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, साकिब महमूद करेंगे डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जबकि साकिब महमूद को टीम में शामिल किया है। इनके अलावा इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें सीरीज का पहला टेस्ट ड्रा रहा था। आइए इंग्लिश टीम पर एक नजर डालते हैं।
रॉबिंसन को नहीं मिला मौका
मार्क वुड की दाहिनी कोहनी में चोट है, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। इसके अलावा वह अगले हफ्ते ग्रेनाडा में होने वाले अंतिम टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को टीम में शामिल नहीं किया गया। वह पीठ की ऐंठन के चलते पहले टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, वह चोट से उबर चुके हैं लेकिन महमूद पर टीम ने भरोसा जताया है।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोनाथन बेयरस्टो, बेन फॉक्स, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, जैक लीच और साकिब महमूद (डेब्यू)
साकिब महमूद सही विकल्प होंगे- जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने साकिब को लेकर कहा, "वह हमारे लिए अच्छे विकल्प हैं। भले ही उन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो लेकिन वह परिपक्व खिलाड़ी हैं। उन्हें खेल की अच्छी समझ है।" 25 वर्षीय साकिब इंग्लैंड की ओर से वनडे और टी-20 में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक सात वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में इंग्लैंड ने खराब प्रदर्शन किया है और अब तक सिर्फ एक मैच जीता है जबकि छह में हार मिली है। इंग्लिश टीम अंक तालिका में फिलहाल आखिरी नौवें स्थान (अंक प्रतिशत- 11.67) पर मौजूद है।
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम
एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा है और सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 मार्च से बारबाडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमाह बोनर, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, जोसुआ डिसिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, वीरासैमी पेरमॉल, एंडरसन फिलिप, केमार रोच और जेडन सील्स।