मार्क वॉ ने उठाए विराट कोहली के टेस्ट में फॉर्म पर सवाल, कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने विराट कोहली की टेस्ट में फॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं। कोहली नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। वॉ ने कहा, "कोहली जैसे बल्लेबाज का इतने लंबे समय तक टेस्ट शतक नहीं लगा पाना हैरानी भरा है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वह शतक लगाएंगे।"
पिछले 3 सालों से ऐसा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने भारत के लिए पिछले 3 साल में टेस्ट क्रिकेट में 41 पारियां खेली हैं और 25.70 की औसत से सिर्फ 1,028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। इन 41 पारियों में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। करियर की बात करें तो कोहली ने 182 पारियों में 8,230 रन बना लिए हैं जिसमें 27 शतक शामिल हैं। कोहली का यह इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है।