गिल, ठाकुर, सिराज, सैनी, सुंदर और नटराजन को थार गिफ्ट करेगी आनंद महिंद्रा
हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर भारत के युवा क्रिकेटर्स का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी चोट के चलते उपलब्ध नहीं थे और ऐसे हालात में युवा खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर भारत को 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई थी। अब दिग्गज आटोमोबाइल कंपनी आनंद महिंद्रा ने घोषणा की है कि दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छह क्रिकेटर्स को वे नई थार गिफ्ट करेंगे।
अपने अकाउंट पर खिलाड़ियों को गिफ्ट करना चाहूंगा थार- आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा कि छह युवा खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक सीरीज में डेब्यू के दौरान ही दिखा दिया कि भारत की युवा पीढ़ी असंभव को संभव करने का सपना देख सकती है। उन्होंने आगे लिखा, "उन्होंने तमाम बाधाओं को हराकर सफलता हासिल की है। वे जीवन के हर एरिया में प्रेरणा दे रहे हैं। मैं इन छह युवा खिलाड़ियों को अपने अकाउंट पर नई थार गिफ्ट करना चाहूंगा।"
पांच खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू
युवा शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने दूसरे तो वहीं नवदीप सैनी ने तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। अंतिम टेस्ट में टी. नटराजन और वाशिंग्टन सुंदर ने डेब्यू किया था। शार्दुल पहले ही डेब्यू कर चुके थे, लेकिन पहले टेस्ट में केवल 10 गेंद फेंक सके थे। गिल ने तीन मैचों में 259 रन बनाए तो वहीं सिराज (13) सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे। अंतिम टेस्ट में शार्दुल और सुंदर ने अर्धशतक लगाए थे।
काफी लग्जरी है नई महिंद्रा थार
अक्टूबर 2020 में थार भारत में लांच हुई थी। महिंद्रा की नई थार के केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, TFT मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर और क्रूज कंट्रोल लगा है। नई थार में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिंद्रा की नई कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।
भारतीय बाजार में यह थार की कीमत
भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 12.85 लाख रुपये है। नई महिंद्रा थार में चार सीटर और छह सीटर के केबिन का ऑप्शन दिया गया है।