महिंद्रा 8 जनवरी से लागू करेगी बढ़े हुए दाम, थार के लिए देने होंगे अधिक पैसे
ऑटो कंपनी महिंद्रा अपनी कारों के बढ़े हुए दाम 8 जनवरी से लागू कर देगी। हालांकि, नई थार के नए दाम पहले से ही लागू हो चुके हैं। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी थी। इसके तहत कीमतों में 1.9 प्रतिशत का इजाफा होगा। वेरिएंट्स के हिसाब से कारों के दामों में 4,500 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की बढोतरी होनी है।
लागत बढ़ने के कारण बढ़ी कीमतें- विजय नाकरा
कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने के पीछे का कारण इनकी बढ़ी हुई लागत बताया था। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार महिंद्रा और महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विजय नाकरा का कहना है कि कंपनी ने अपनी लागत को कम करने के लिए सभी प्रयास किए और कुछ समय के लिए इसे टाल भी दिया गया था, लेकिन लागत में वृद्धि होने के कारण 8 जनवरी से दाम बढ़ा दिए जाएंगे।
दिसंबर में भी थार बुक करने वालों को देने होंगे बढ़े हुए पैसे
जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो महिंद्रा की बाकी कारों के बढ़े हुए दाम 8 जनवरी से लागू होंगे, लेकिन 1 दिसंबर, 2020 से लेकर 7 जनवरी के बीच में महिंद्रा थार को बुक करने वाले ग्राहकों को भी उसकी बढ़ी हुई कीमत का ही भुगतान करना होगा। वहीं, 8 जनवरी से नई महिंद्रा थार की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इसकी वो कीमत चुकानी होगी, जो डिलीवरी के समय होगी।
महिंद्रा थार के लिए करना पड़ रहा नौ महीने का इंतजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी को दिसंबर, 2020 में नई महिंद्रा थार की 6,500 बुकिंग मिली थी। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी इतनी बुकिंग हो रही है कि ग्राहकों को नौ महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए जनवरी से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कीमत बढ़ने से इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी ने नई थार में दो इंजन ऑप्शन्स दिए हैं। इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 150bhp की पावर और 300nm का टॉर्क और 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पावर और 320nm का टॉर्क देता है। बता दें, दोनों ही वेरिएंट में छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए ड्राइवर कई एयरबैग्स दिए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी लगा है।