IPL 2022 में कैसा रहा लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पहला सीजन शानदार रहा। टीम ने पहले सीजन में ही प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की की, लेकिन एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हारकर बाहर हो गए। 15 मैचों तक चले अभियान में लखनऊ की टीम ने शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट फैंस को खूब मजे कराए। आइए आंकड़ों में जानते हैं इस सीजन कैसा रहा लखनऊ का प्रदर्शन।
लखनऊ को सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली को हराते हुए वापसी की थी। इसके बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ हार, मुंबई के खिलाफ जीत और बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने लगातार चार मैच जीते और फिर दो मैच गंवाए। अंतिम लीग मैच जीतने के बाद उन्हें एलिमिनेटर में हारकर बाहर होना पड़ा।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया। राहुल ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 51.33 की औसत के साथ 616 रन बनाए। वह इस सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के बल्ले से इस सीजन दो शतक और चार अर्धशतक निकले। उन्होंने इस सीजन 45 चौके और 30 छक्के लगाए। राहुल के अलावा क्विंटन डिकॉक ने भी 508 रन बनाए।
लखनऊ ने आवेश खान को बड़े दाम में खरीदा था और उन्होंने इसका पूरा फायदा दिया। आवेश ने 13 मैचों में 23.11 की औसत के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 18 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी नौ से नीचे रही। आवेश के अलावा इसी सीजन डेब्यू करने वाले मोहसिन खान ने भी शानदार गेंदबाजी की। मोहसिन ने केवल नौ मैचों में ही 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी भी छह से कम रही।
लखनऊ ने दीपक हूडा पर भरोसा दिखाया था और पूरे सीजन उन्हें तीन या चार नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया। हूडा ने 15 मैचों में 451 रन बनाते हुए इस मौके का जमकर फायदा उठाया। हूडा ने इस सीजन चार अर्धशतक लगाए। यह उनके लिए सबसे बेहतरीन सीजन साबित हुआ। ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने भी 187 रन बनाने के अलावा 10 विकेट चटकाए और बेहतरीन प्रदर्शन किया।