LSG बनाम RR: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने जड़े मैज जिताऊ अर्धशतक, जानिए इनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया और इस सीजन में अपनी 8वीं जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में RR ने जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को हासिल किया। RR से संजू सैमसन (71*) और ध्रुव जुरेल (52*) ने अर्धशतक लगाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए इनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सैमसन ने इस सीजन में लगाया अपना चौथा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। ये मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने IPL 2024 में अब तक 9 पारियों में 77.00 की औसत और 161.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 385 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
जुरेल ने लगाया अपना पहला IPL अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने अपने युवा IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जुरेल ने कप्तान सैमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों में 121 रन की अटूट साझेदारी भी निभाई। जुरेल ने IPL 2024 में अब तक 6 पारियों में 25.50 की औसत और 134.21 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है सैमसन और जुरेल का IPL करियर?
सैमसन ने अपने IPL करियर में अब तक 161 मैच खेले हैं, जिसमें 30.96 की औसत और 139.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,273 रन बनाए हैं। इस बीच वह 119 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 24 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। जुरेल ने अपने IPL करियर में अब तक 22 मैचों में 23.09 की औसत और 154.88 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बना लिए हैं।
रोचक मुकाबले में RR ने दर्ज की जीत
LSG ने 11 के स्कोर तक क्विंटन डिकॉक (8) और मार्कस स्टोइनिस (0) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान राहुल ने 48 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा (50) ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए RR से जोस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) ने 60 रन की साझेदारी की। इसके बाद सैमसन और जुरेल ने उम्दा पारी खेलते हुए 7 विकेट से जीत दिलाई।