
LSG बनाम RCB: विराट कोहली IPL में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजन बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बल्लेबाज विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (54) खेली।
यह उनके IPL करियर का 63वां और इस संस्करण का 8वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 27 गेंदों में पूरा किया।
इसी तरह यह कोहली का IPL में LSG के खिलाफ दूसरा अर्धशतक भी रहा है।
आइए कोहली की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी और साझेदारी?
RCB को 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और फिलिप सॉल्ट (30) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों में 61 रन जोड़े। इसके बाद भी कोहली ने रन गति को बनाए रखा और कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
वह पारी में 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
IPL में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने कोहली
इस पारी के साथ कोहली IPL इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर (62) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में शिखर धवन (51) तीसरे नंबर पर हैं।
कोहली ने IPL 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बना चुके हैं।
इसी तरह कोहली ने टी-20 में RCB के लिए 9,000 रन भी पूरे कर लिए।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर
RCB के दिग्गज कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस लीग में निरंतर रन बनाते हैं।
वह अब तक 265 मैचों की 257 पारियों में 39.66 की औसत और 132.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,606 रन बना चुके हैं।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है।
उन्होंने 113* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सर्वाधिक 8 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।