LOADING...
लिस्ट-A क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 150 रन 
वैभव ने अरुणाचल के खिलाफ खेली 190 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@SDhawan25)

लिस्ट-A क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 150 रन 

Dec 25, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बीते बुधवार (24 दिसंबर) को बिहार क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रन की जोरदार पारी खेली और वह अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। यह उनके लिस्ट-A क्रिकेट करियर का पहला शतक साबित हुआ। इस बीच सूर्यवंशी लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। आइए इस सूची के बारे में जानते हैं।

#1 

वैभव सूर्यवंशी (59 गेंद, 2025)

रांची में खेले गए मैच में सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने मंगल महरौर (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 158 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई। वह 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 190 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए। बिहार ने 574/6 का स्कोर बनाया।

जानकारी

सूर्यवंशी ने ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम 

14 साल और 272 दिन की उम्र में सूर्यवंशी लिस्ट-A में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने जहूर इलाही का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि इलाही ने 15 साल और 209 दिन की उम्र में शतक (बनाम रेलवे, 1986) जड़ा था।

Advertisement

#2 

एबी डिविलियर्स (62 गेंद, 2015)

पूर्व प्रोटियाज दिग्गज एबी डिविलियर्स ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे। उन्होंने 150 रन पूरे करने के लिए 64 गेंदें लीं थी। उनके शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 408/5 का स्कोर बनाया था। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 245.45 रहा था। जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 151/10 रन पर ही सिमट गई थी।

Advertisement

#3 

जोस बटलर (65 गेंद, 2022)

इंग्लैंड के जोस बटलर ने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 65 गेंदों में 150 रन बनाए थे। उनके शतक की बदौलत इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 498/5 का स्कोर बनाया, जिसमें बटलर के अलावा फिल साल्ट, और डेविड मलान के भी शतक शामिल थे। बटलर 70 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनकी पारी में 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे। इसके बाद नीदरलैंड की टीम 266/10 ही बना पाई थी।

Advertisement