LOADING...
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: वैभव सूर्यवंशी ने खेली 190 रन की पारी, बनाए ये रिकॉर्ड्स
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 36 गेंदों में जड़ा शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: वैभव सूर्यवंशी ने खेली 190 रन की पारी, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Dec 24, 2025
11:04 am

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के मैच में बिहार क्रिकेट टीम से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में शतक लगाया है। 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह अपने ऐतिहासिक दोहरे शतक से चूक गए और 190 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके लिस्ट-A करियर का पहला शतक साबित हुआ। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

जोरदार रही सूर्यवंशी की पारी 

रांची में खेले जा रहे मैच में सूर्यवंशी ने अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने मंगल महरौर (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 158 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी भी निभाई। वह 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 190 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

आंकड़े 

सबसे तेज शतक वाले बल्लेबाजों में शुमार हुए सूर्यवंशी  

सूर्यवंशी अब भारत की ओर से लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार हुए। बता दें कि उनकी पारी के बाद कप्तान साकिबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके अलावा झारखंड के ईशान किशन (33 गेंद) और पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह (34) ही उनसे तेज शतक जड़ चुके हैं। सूर्यवंशी सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले भी बल्लेबाज बने।

Advertisement

जानकारी

लिस्ट-A क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

14 साल और 272 दिन की उम्र में सूर्यवंशी लिस्ट-A में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने जहूर इलाही का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि इलाही ने 15 साल और 209 दिन की उम्र में शतक (बनाम रेलवे, 1986) जड़ा था।

Advertisement

आंकड़े 

ऐसा है सूर्यवंशी का लिस्ट-A करियर 

सूर्यवंशी ने दिसंबर 2024 में अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं। इस पारी से पहले सूर्यवंशी का लिस्ट-A में सर्वोच्च स्कोर 71 रन था। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 8 मैचों की 12 पारियों में 17.25 की औसत के साथ 205 रन बना सके हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं।

सूची 

इस विशेष सूची में शामिल हुए सूर्यवंशी 

सूर्यवंशी ने चौकों और छक्कों की मदद से कुल 154 रन बनाए। वह चौकों और छक्कों की बदौलत किसी एक लिस्ट-A मैच में 150+ रन की पारी खेलने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रोहित शर्मा (186), मार्टिन गप्टिल (162) और ईशान किशन (156) ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि रोहित ने 264 रन की पारी के दौरान अपने 186 रन चौकों और छक्कों की बदौलत से बनाए थे।

Advertisement