Page Loader
लियोनल मेसी ने की राफेल नडाल की तारीफ, बताया शानदार खिलाड़ी और विजेता
लियोनल मेसी ने की नडाल की तारीफ (फोटो: इंस्टाग्राम/@leomessi)

लियोनल मेसी ने की राफेल नडाल की तारीफ, बताया शानदार खिलाड़ी और विजेता

Feb 22, 2023
10:52 am

क्या है खबर?

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी ने राफेल नडाल की जमकर तारीफ की है। मेसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नडाल के लिए काफी अच्छी बातें लिखीं। उन्होंने लिखा, 'आपके जैसे महान एथलीट द्वारा मेरे लिए कही गई बातें निशब्द कर देती हैं। राफेल नडाल आपको धन्यवाद। हर बार आप जिस तरह खेलते हैं और मैदान पर उतरते हैं उससे आप भी हर चीज के हकदार हैं। आप एक विजेता हैं।'

मामला

नडाल ने की थी मेसी की तारीफ

दरअसल, नडाल ने हाल ही में मेसी की तारीफ की थी और उन्हें साल का बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड जीतने का हकदार बताया था। Laureus फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले अवार्ड के लिए मेसी के साथ नडाल भी नामांकित किए गए हैं। इस अवार्ड को नडाल ने अब तक 2 बार जीता है तो वहीं मेसी 1 ही बार इसे हासिल कर सके हैं। रोजर फेडरर ने सर्वाधिक 5 बार अवार्ड अपने नाम किया है।