Page Loader
साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड के लिए राफेल नडाल ने किया लियोनल मेसी का समर्थन
लियोनल मेसी ने हाल ही में जीता था फीफा विश्व कप खिताब (फोटो: इंस्टाग्राम/@leomessi)

साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड के लिए राफेल नडाल ने किया लियोनल मेसी का समर्थन

Feb 21, 2023
01:11 pm

क्या है खबर?

Laureus फाउंडेशन द्वारा हर साल दिए जाने वाले साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड के लिए राफेल नडाल और लियोनल मेसी के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी नामांकित किए गए हैं। नडाल ने खुद नामांकित होने के बावजूद मेसी को खिताब का हकदार बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'लियोनल मेसी आप इसके हकदार हैं।' नडाल और मेसी के अलावा किलियन एम्बाप्पे, मैक्स वर्सटेप्पेन (मोटर रेसिंग), मोंडो डुप्लांटिस (एथलेटिक्स) और स्टेफ कर्र (बास्केटबॉल) भी नामांकित हुए हैं।

अवार्ड

मेसी पहले ही बना चुके हैं इस अवार्ड को लेकर रिकॉर्ड

2000 से दिया जा रहा यह अवार्ड सबसे अधिक 5 बार रोजर फेडरर ने जीता है। फेडरर लगातार तीन साल अवार्ड जीतने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं। 2020 में मेसी ने अवार्ड जीता था और पहली बार यह अवार्ड किसी ऐसे खिलाड़ी को मिला था जो टीम में खेलता है। मेसी के अलावा जिन्होंने भी यह अवार्ड जीता है वे अकेले खेलते हैं। नडाल भी दो बार यह अवार्ड जीत चुके हैं।