वेस्टइंडीज दौरे से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम को मार्च में होने वाली टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है।
इससे ठीक पहले श्रीलंका के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ऐसे में वह 03 मार्च से शुरू होने वाले लिमिटेड ओवर सीरीज को भी मिस कर सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस बारे में जानकारी दी है। संक्रमित पाए गए लाहिरू अब सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, "लाहिरु का RT-PCR टेस्ट रविवार को किया गया था, जिसमें उनका नतीजा पॉजिटिव आया है। ऐसी स्थिति में लाहिरु को सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है। SLC भी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करके सामान्य ऑपरेशन जारी रखेगी।"
जानकारी
ऐसा रहा है लाहिरू का अंतरराष्ट्रीय करियर
तेज गेंदबाज लाहिरू ने अब तक 22 टेस्ट में 37.55 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। वहीं 13 वनडे में 2/26 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 13 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने सात टी-20 में छह विकेट अपने नाम किए हैं।
कोरोना संक्रमित
इससे पहले भी कोरोना संक्रमित मिले थे श्रीलंकाई खिलाड़ी
इससे पहले 21 जनवरी को भी श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने शामिल थे।
कोरोना का कहर यहाँ भी नहीं थमा और फरवरी के शुरुआती हफ्ते में श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
ट्रेनिंग के दौरान तमाम सावधानियों के बावजूद श्रीलंकाई दल कोरोना संक्रमण से नहीं बच सका है।
कार्यक्रम
मार्च में होना है वेस्टइंडीज का दौरा
03 मार्च को पहले टी-20 के साथ श्रीलंका के दौरे की शुरुआत होगी। अगले दो टी-20 क्रमशः 05 और 07 मार्च को होने हैं। टी-20 सीरीज एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में होनी है।
इसके बाद 10, 12 और 14 मार्च को वनडे मैच होने हैं।
अंत में 21 से 25 मार्च पहला टेस्ट और 29 मार्च से 02 अप्रैल के बीच आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
वनडे और टेस्ट सीरीज एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सभी मैच
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सभी मैच बायो सिक्योर बबल में खेले जाएंगे। किसी भी मैच में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं दी गई है।
10 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज ICC सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी।
दूसरी तरफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जानी है, जिसमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी कैरिबियाई टीम अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी।