
श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने और कोच मिकी आर्थर कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज दौरे पर संशय
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेडकोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले श्रीलंका टीम के कुल 36 सदस्य ट्रेनिंग कर रहे हैं। दो लोगों के पॉजिटिव आने के बाद अब 20 फरवरी से शुरु होने के लिए शेड्यूल सीरीज में फेरबदल होने की संभावना बढ़ गई है।
पॉजिटिव मिले दोनों लोगों को तत्काल प्रभाव से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
बयान
श्रीलंका क्रिकेट ने जारी किया बयान
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में बताया कि वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए ट्रेनिंग कर रही 36 सदस्यीय टीम का बीते मंगलवार को RT-PCR टेस्ट किया गया था।
आगे बताया गया, 'हेडकोच मिकी आर्थर और श्रीलंका के खिलाड़ी लहिरू थिरिमाने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 36 सदस्यीय टीम का कोचिंग स्टॉफ, नेट गेंदबाजों और अन्य सदस्यों के साथ टेस्ट किया गया था। पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों लोगों को तत्काल सरकारी निर्देश पालन करने को कहा गया है।'
ट्रेनिंग
28 जनवरी से ट्रेनिंग कर रहा था श्रीलंका का दल
36 लोगों के ग्रुप ने 28 जनवरी को ट्रेनिंग शुरु की थी। बचाव के तौर पर ग्रुप को तीन हिस्सों में बांटा गया है और अलग-अलग समय पर वे ट्रेनिंग कर रहे थे।
20 फरवरी से शुरु होने के लिए शेड्यूल वेस्टइंडीज दौरे को अब श्रीलंका दोबारा शेड्यूल करने के रास्ते तलाश रही है।
फिलहाल श्रीलंका अपनी तैयारियों को जारी रखेगी और अपने सेंटर्स में हेल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करेगी।
पिछला मामला
21 जनवरी को भी पॉजिटिव मिले थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी
इससे पहले 21 जनवरी को भी दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने शामिल थे।
करुणारत्ने ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उनके द्वारा खेला गया यह इकलौता अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।
फर्नांडो ने 2015 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और दो मुकाबले खेले थे।
उन दो मुकाबलों के अलावा वह श्रीलंका के लिए अन्य कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं।
जानकारी
श्रीलंका में यह है कोरोना की स्थिति
श्रीलंका में अब तक कोरोना के कुल 65,698 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 59,043 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। श्रीलंका में 330 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।