वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले दो श्रीलंकाई क्रिकेटर्स
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले महीने के अंत में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरे से पहले श्रीलंका के 22 खिलाड़ी एक ट्रेनिंग पूल में हिस्सा ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग पूल में शामिल दो श्रीलंकाई क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंकाई टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए कैरेबियन दौरे पर जाएगी।
सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे क्रिकेटर्स- श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में बताया कि 20 जनवरी को किए गए पीसीआर टेस्ट में दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आगे बताया गया, "जैसे ही खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तुरंत ही उन्हें सरकार द्वारा बताए गए कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने के निर्देश दे दिए गए हैं।" 18 जनवरी को टीम ने ट्रेनिंग शुरु की थी और 20 जनवरी को उनका टेस्ट किया गया था।
इन दो खिलाड़ियों को पाया गया पॉजिटिव
पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने शामिल हैं। करुणारत्ने ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उनके द्वारा खेला गया यह इकलौता अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। फर्नांडो ने 2015 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और दो मुकाबले खेले थे। उन दो मुकाबलों के अलावा वह श्रीलंका के लिए अन्य कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का घरेलू करियर
दोनों गेंदबाजों ने 2015 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। करुणारत्ने ने अब तक 39 फर्स्ट-क्लास, 47 लिस्ट-ए और 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 73 फर्स्ट-क्लास, 55 लिस्ट-ए और आठ टी-20 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर फर्नांडो ने 25 फर्स्ट-क्लास, 27 लिस्ट-ए और 43 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास में 60, लिस्ट-ए में 29 और टी-20 में 51 विकेट लिए हैं। फर्नांडो ने हाल ही में हुई लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था।
श्रीलंका में यह है कोरोना की स्थिति
श्रीलंका में अब तक कोरोना के कुल 55,189 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 47,984 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। श्रीलंका में 274 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।