
काइल जैमीसन की लगभग 14 महीने बाद हुई न्यूजीलैंड टीम में वापसी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
टीम में 2 स्टार तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है। वनडे क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट और टी-20 और वनडे सीरीज में काइल जैमीसन टीम का हिस्सा बने हैं।
जैमीसन चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लगभग 14 महीने बाद वह टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आखिरी मुकाबला
जैमीसन ने कब खेला था आखिरी मुकाबला?
जैमीसन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 10 जून, 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 4 अप्रैल, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
टी-20 क्रिकेट में जैमीसन ने अपना आखिरी मैच 5 मार्च, 2021 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
जैमीसन की पीठ में चोट थी, जिसके कारण उन्हें इतने दिनों तक टीम से बाहर रहना पड़ा।
करियर
जैमीसन के वनडे करियर पर एक नजर
जैमीसन ने पहला वनडे मुकाबला साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं और 26.91 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/45 का रहा है। उन्होंने 4.31 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में 6 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन ओवर के साथ 43 रन दिए थे। उन्होंने उस मैच में 1 विकेट अपने नाम किया था।
टी-20
जैमीसन के टी-20 और टेस्ट करियर पर एक नजर
जैमीसन ने अपना पहला टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2020 में खेला था।
उन्होंने अब तक 8 टी-20 मैच खेले हैं और 70.25 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 4 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट खेले हैं और 19.45 की औसत से 72 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 6/48 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 3 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
IPL आंकड़े
IPL भी नहीं खेल पाए थे जैमीसन
जैमीसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण वह IPL 2023 का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
IPL में उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 29.89 की औसत से 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/41) का रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.61 की रही है।
शेड्यूल
कब खेले जाएंगे इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। ये सभी मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे।
पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 30 सितंबर, दूसरा टी-20 मैच 1 सितंबर, तीसरा टी-20 मैच 3 सितंबर और चौथा टी-20 मैच 5 सितंबर को खेला जाएगा।
8 सितंबर को पहला वनडे, 10 सितंबर को दूसरा वनडे, 13 सितंबर को तीसरा वनडे और चौथा वनडे मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा।