Page Loader
कुलदीप यादव बनाम युजवेंद्र चहल: वनडे क्रिकेट में कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े?
कुलदीप और चहल दोनों ने वनडे में लिए हैं 100 से ज्यादा विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

कुलदीप यादव बनाम युजवेंद्र चहल: वनडे क्रिकेट में कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े?

Jan 17, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की। उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसी उम्मीद की जा सकती है, कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है। बता दें, कुलदीप को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की जगह पर शामिल किया गया था। चाइनामैन गेंदबाज ने दो मैचों में पांच विकेट लिए थे। इस बीच कुलदीप और चहल के वनडे आंकड़ों की तुलना करते हैं।

वनडे करियर

शानदार चल रहा है दोनों का वनडे करियर

2016 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले चहल ने अब तक 71 मैचों में 27.22 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 119 विकेट झटके हैं। इस बीच उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं। कुलदीप ने 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया और अब तक 75 मैचों में 27.68 की औसत और 5.18 की इकॉनमी रेट से 124 विकेट ले लिए हैं। वह प्रारूप में एक फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

आंकड़े

घरेलू वनडे में दोनों गेंदबाजों के आंकड़े

कुलदीप का घर पर खेलते हुए अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने घर पर 30 मैचों में 31 की औसत और 5.83 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट झटके हैं। विशेष रूप से उन्होंने घर पर खेलते हुए दो हैट्रिक ली हैं। चहल ने घर में सिर्फ 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.71 की औसत और 5.33 की इकॉनमी रेट के साथ 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

SENA

SENA देशों में दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन

स्पिन गेंदबाजों के लिए SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में कठिन चुनौती रहती है क्योंकि वहां की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। चहल ने इन देशों में 36 वनडे मैचों में 5.52 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट लिए हैं, जिसमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं। इन देशों में कुलदीप ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें 28.9 की औसत से 45 विकेट हैं। इंग्लैंड में वह एक मैच में छह विकेट ले चुके हैं।

आंकड़े

जीते हुए मैचों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

चहल अब तक भारत की 48 वनडे जीत में शामिल रहे हैं। उन्होंने इन मैचों में 20.75 की औसत से 100 विकेट झटके हैं। कुलदीप के नंबर भी इस श्रेणी में उम्दा रहे हैं, लेकिन वह चहल से पीछे हैं। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज ने टीम द्वारा जीते 53 वनडे मैचों में 24.4 की औसत से 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वह एक फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

आंकड़े

एक साथ खेलकर घातक रहे हैं दोनों गेंदबाज

कुलदीप और चहल की जोड़ी ने एक साथ भारत की ओर से 36 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में कुलदीप ने 23.59 की औसत और 4.97 के इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप के साथ खेलते हुए चहल ने 32.57 की से 58 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है। दोनों स्पिनरों ने वनडे विश्व कप 2019 के बाद एक साथ ज्यादा नहीं खेला है।