हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी पर पहली बार बोले क्रुणाल पांड्या, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टी-20 विश्व कप 2024 से पहले जमकर आलोचना हुई थी।
उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद हर मुकाबले के दौरान दर्शक उनपर चिल्लाते और उन्हें ट्रोल करते नजर आते थे।
हालांकि, इनसब का जवाब हार्दिक ने टी-20 विश्व कप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दिया। अब पहली बार उनके भाई और खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने इस मुद्दे पर कुछ बोला है।
बयान
क्रुणाल ने क्या कहा?
क्रुणाल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "हार्दिक खुद को प्रेरित करने वाला एक परिपक्व आदमी है। उसकी हर वापसी उनकी असफलताओं से बड़ी और मजबूत रही है। वह भारतीय टीम और उसके नेतृत्व के लिए एक बड़ी संपत्ति हैं, जिसे हर किसी को समझना होगा। वह युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा और निश्चित रूप से एक जीवंत उदाहरण है।"
बता दें कि, IPL 2025 में भी हार्दिक को MI का कप्तान बनाया गया है।
खिलाड़ी
हार्दिक नहीं होते विचलित
क्रुणाल ने हार्दिक को लेकर आगे कहा, "आज की शोर भरी दुनिया में विचलित होना आसान है, लेकिन अगर आप आत्मविश्वास के साथ हर प्रकिया का पालन करते हैं तो कोई भी चीज आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती है।"
पिछला साल हार्दिक के निजी जिंदगी के लिए भी अच्छा नहीं रहा था। जुलाई में उनका और नताशा स्टैनकोविक का तलाक हो गया था। दोनों ने 4 साल पुराने रिश्ते को खत्म किया था।
नीलामी
क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का बने हैं हिस्सा
IPL 2025 की नीलामी में क्रुणाल को 5.75 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खरीदा है। क्रुणाल भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं।
IPL 2024 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे। उन्हें LSG ने रिटेन नहीं किया था। LSG के अलावा क्रुणाल MI की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
हाल के दिनों में वह बड़ौदा क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक भी इस टीम के लिए खेले थे।
उपकप्तान
हार्दिक को नहीं बनाया गया उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। हार्दिक टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया गया है।
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि वही उपकप्तान बने। हालांकि, कप्तान रोहित और प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर ने शुभमन गिल के नाम को आगे रखा और आखिरकार उनको ही उपकप्तान नियुक्त किया गया।
हार्दिक टी-20 में भारत के उपकप्तान थे, लेकिन रोहित के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया।