
IPL 2023: CSK को हराकर KKR प्लेऑफ की रेस में बरकरार, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।
जवाब में KKR ने रिंकू सिंह (54) और नितीश राणा (57*) की पारियों की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
CSK ने शुरुआती के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद CSK के विकेटों का पतझड़ लग गया और 72 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।
मुश्किल घड़ी में शिवम दूबे ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में KKR ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
दूबे
दूबे ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा
CSK के लगातार रहे गिर रहे विकेटों के बावजूद दूबे ने तेजी से बल्लेबाजी की और कुछ बड़े शॉट लगाए।
उन्होंने 34 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज दूबे ने 11 पारियों में 40.33 की औसत और 157.14 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बना लिए हैं।
वह इस इस सीजन में 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
चाहर
दीपक चाहर ने की उम्दा गेंदबाजी
दीपक चाहर ने पारी के पहले ओवर में विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
चाहर ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपना तीसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने जेसन रॉय का विकेट लिया।
उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 7 विकेट ले लिए हैं।
रिंकू
रिंकू सिंह ने इस सीजन का लगाया तीसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब KKR ने 33 के स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया था, तब रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए।
वह एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह इस सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाला तीसरा अर्धशतक है। वह 43 गेंदों में 54 रन बनाकर रन आउट हुए।
उन्हें इस पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
राणा
नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी
KKR के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। इस अहम मुकाबले में कप्तान नितीश राणा ने मैच जिताऊ पारी खेली है।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए राणा ने 44 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
उन्होंने रिंकू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 गेंदों में 99 रन की साझेदारी भी निभाई।
जानकारी
प्लेऑफ की रेस में बरकरार है KKR
इस जीत के बाद KKR के अब 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर अपनी पांचवी हार झेलने वाली CSK अभी भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है।