इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 शतक लगाएंगे विराट कोहली- वॉन
क्या है खबर?
भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी निरंतरता के लिए जाना जाता है, लेकिन लंबे समय से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
कोहली ने 2019 के अंत में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली 11 रन ही बना सके थे।
इन सबके बावजूद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को भरोसा है कि कोहली वर्तमान सीरीज में एक या दो शतक लगाएंगे।
बयान
सीरीज में 1-2 शतक लगाएंगे कोहली- वॉन
क्रिकबज के एक वीडियो में वॉन ने कहा, "मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं और उम्मीद करता हूं कि वह भी ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। सीरीज में वह 1-2 शतक लगा सकते हैं। इस बात को लेकर मेरे मन में सवाल नहीं है।"
हालांकि, पहली पारी में कोहली के आउट होने के तरीके पर वॉन ने टिप्पणी की है और उनका कहना है कि कोहली के लिए इस तरह आउट होना सही नहीं है।
2020
2020 में 22 मैच खेलने के बावजूद एक भी शतक नहीं लगा सके थे कोहली
कोरोना से प्रभावित 2020 में भारत ने अधिक मैच नहीं खेले, लेकिन फिर भी कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद हमेशा रहती है।
2020 में कोहली एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके और डेब्यू के बाद यह पहला मौका था जब वह पूरे साल कोई शतक नहीं लगा सके।
कोहली ने 2020 में तीन टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे।
टेस्ट में वह छह पारियों में केवल एक अर्धशतक ही लगा सके थे।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ घर में खूब चला है कोहली का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली ने 16 पारियों में 65.69 की जबरदस्त औसत से कुल 854 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 235 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
पिछली बार जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा 2016-17 में किया था, तब उस सीरीज में कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
पांच मैचों में कोहली ने 109.16 के जबरदस्त औसत से 615 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर
बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं कोहली- गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कोहली को बैक किया है और कहा है कि जल्द ही कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर निकलने वाला है।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मेरे ख्याल से वह बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं। पिछले सात-आठ सालों में उन्होंने लगातार हर साल पांच-छह शतक लगाए हैं। पिछले साल महामारी थी, लेकिन फिर भी यह काफी दुर्लभ है कि वह शतक नहीं लगा सके।"