Page Loader
पूर्व चयनकर्ता ने उठाए टीम पर सवाल, बोले- कोहली को बाहर बैठने से फायदा नहीं मिलेगा
कोहली को आराम दिए जाने पर बोले पूर्व चयनकर्ता

पूर्व चयनकर्ता ने उठाए टीम पर सवाल, बोले- कोहली को बाहर बैठने से फायदा नहीं मिलेगा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 15, 2022
02:30 pm

क्या है खबर?

विराट कोहली को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम में काफी सारी चीजें ऐसी चल रही हैं जिनके जवाब शायद किसी के पास नहीं है। कोहली की फॉर्म लगातार खराब है और इसके बावजूद उन्हें लगातार हर सीरीज के बाद आराम दिया जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए कोहली के नहीं चुने जाने के बाद पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। सरनदीप का कहना है कि बाहर बैठने से कोहली की फॉर्म नहीं वापस आएगी।

बयान

मुझे आराम का मतलब नहीं समझ आ रहा- सरनदीप

सरनदीप ने NDTV के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें आराम का मतलब नहीं समझ आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, "आप तभी आराम कर सकते हैं जब आप शतक लगा रहे हों। हम तब समझ सकते थे जब वह पिछले तीन महीने से लगातार खेल रहे होते और चार-पांच शतक लगा चुके होते। यदि ऐसा कुछ होता तो उनके पास आराम मांगने का पूरा अधिकार था।"

सलाह

बाहर बैठने से नहीं लौटेगी कोहली की फॉर्म- सरनदीप

कोहली ने इस साल लगातार भारत के लिए मैच मिस किए हैं और जो खेले हैं उनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सरनदीप ने कहा, "IPL से पहले भी उन्होंने केवल दो टेस्ट खेले थे और टी-20 तथा वनडे मुकाबले नहीं खेले थे। IPL के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली थी। बाहर बैठने और आराम करने से आपकी फॉर्म वापस नहीं आने वाली है।"

आराम

लगभग हर सीरीज के बाद कोहली को दिया जा रहा आराम

कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट मैच के अलावा दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे सीरीज के दो में से एक मैच को उन्होंने मिस किया था। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ है। वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। यह आराम है या उन्हें निकाला गया है यह भी साफ नहीं है।

प्रदर्शन

इस साल कोहली का तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन

कोहली ने इस साल सात वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.57 की औसत के साथ केवल 158 रन बनाए हैं। इन सात में से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं जबकि दो बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। कोहली ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.25 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। वहीं चार टेस्ट में 31.42 की औसत से 220 रन बनाए हैं।