Page Loader
BCCI चाहता था अपने 100वें मैच में कप्तानी करें कोहली, ठुकराई पेशकश- रिपोर्ट
विराट कोहली

BCCI चाहता था अपने 100वें मैच में कप्तानी करें कोहली, ठुकराई पेशकश- रिपोर्ट

Jan 17, 2022
05:57 pm

क्या है खबर?

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला गया टेस्ट, कोहली की कप्तानी का आखिरी मैच साबित हुआ। इस बीच खबर यह है कि कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कप्तान के तौर पर आखिरी टेस्ट को फरवरी में बेंगलुरु में खेलने की पेशकश दी गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। आइए जानें पूरी खबर।

प्रस्ताव

कोहली ने नहीं स्वीकारा BCCI का प्रस्ताव

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को एक फोन कॉल के जरिए कोहली को कप्तान के रूप में आखिरी मैच को बेंगलुरु में कराने का प्रस्ताव दिया था। अधिकारी के मुताबिक कोहली ने यह कह कर इस बात को ठुकरा दिया था कि एक और मैच में कप्तानी करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार के साथ ही कोहली की टेस्ट कप्तानी का अंत हुआ था।

जानकारी

अगर कोहली मान जाते तो बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ खेलते आखिरी टेस्ट

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और बोर्ड चाहता था कि कोहली अपने 100वें मैच में आखिरी बार सफेद जर्सी में भारत की अगुवाई करें। भारत को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट 25 फरवरी से बेंगलुरु में होना है। वहीं कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। ऐसे में BCCI चाहता था कि कोहली अपने घरेलू मैदान पर आखिरी बार टेस्ट में कप्तानी करें।

कप्तानी

कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़कर चौंकाया

कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद छोड़ दी थी। पिछले महीने BCCI ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर काफी विवाद भी हुआ था। इस बीच अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है।

कप्तानी

टेस्ट में शानदार रही है कोहली की कप्तानी

कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली है, जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। वहीं बतौर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

विराट कोहली 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में कोहली केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं।