आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
कैनबेरा में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने खुद को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होने से बचा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (92*) की बदौलत 302/5 का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
63 रनों की अच्छी पारी के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लिए हैं। 242वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करके वह सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (300वीं पारी) के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। वहीं 2008 के बाद यह पहला ऐसा साल है जब कोहली पूरे साल एक भी वनडे शतक नहीं लगा सके हैं।
वनडे में कोहली को लगातार सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने लगातार चौथी बार वनडे में कोहली को आउट किया है। वह वनडे में कोहली को लगातार सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तीन गेंदबाज उन्हें लगातार तीन बार आउट कर चुके हैं।
पंड्या और जडेजा ने की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट की सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी
32 ओवर में 152 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने मुश्किल से बाहर निकाला। दोनो ने छठे विकेट के लिए 108 गेंदों में 150 रनों की अविजित साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी छठे विकेट की साझेदारी हो गई है। ओवरआल भी यह भारत की छठे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी वनडे साझेदारी है।
तीसरे सबसे अधिक बार 60 रन खर्च करने वाले भारतीय बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर्स में 62 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया। वनडे करियर में 24वीं बार उन्होंने 60 या उससे अधिक रन खर्च किए हैं। वह तीसरे सबसे अधिक बार 60 रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
पंड्या और जडेजा ने अपने नाम की ये उपलब्धियां
जडेजा ने 50 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह ऑस्ट्रेलिया में नंबर सात पर खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। पंड्या ने 76 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में छठे या उससे नीचे नंबर पर खेलते हुए दो अर्धशतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय बने हैं।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए पंड्या (92*) के अलावा विराट कोहली (63) और रविंद्र जडेजा (66*) ने शानदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एस्टन एगर (2/44) सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच (75) की बदौलत 31वें ओवर तक 158/5 का स्कोर बना चुकी थी। ग्लेन मैक्सवेल (38 गेंद, 59 रन) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन शार्दुल ठाकुर (3/51) और बुमराह (43/2) ने भारत को जीत दिला दी।