ICC अवार्ड्स 2020: विराट कोहली और अश्विन 'प्लेयर ऑफ द डिकेड' के लिए हुए नामांकित
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन 'ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड' के लिए नामांकित हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मंगलवार को अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। प्रत्येक श्रेणी में विजेता खिलाड़ी का फैसला वोटिंग के आधार पर 18 दिसंबर, 2020 को किया जाएगा। आइए ICC अवार्ड्स की सभी श्रेणियों पर एक नजर डालते हैं।
'प्लेयर ऑफ द डिकेड' की रेस में हैं ये खिलाड़ी
ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड: विराट कोहली (भारत), जो रुट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), आर अश्विन (भारत) और कुमार संगकारा (श्रीलंका)
'वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेट' में शामिल हैं तीन भारतीय खिलाड़ी
'वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड' के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के रूप में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नामांकन हुआ है। इनके अलावा लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका) नामांकित हुए हैं। 'मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड' में नामांकन वाले कोहली इकलौते भारतीय हैं। इनके अलावा इस श्रेणी में केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका) और यासिर शाह (पाकिस्तान) अन्य खिलाड़ी हैं।
'मेंस टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द डिकेड' में कोहली और रोहित हैं भारतीय खिलाड़ी
'मेंस टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द डिकेड' के नामांकन में राशिद खान (अफगानिस्तान), कोहली (भारत), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), मलिंगा (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) और रोहित (भारत) शामिल हैं। 'ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड' में कोहली और धोनी के रूप में दो भारतीय खिलाड़ियों का नामांकन हुआ है। इनके अलावा विलियमसन (न्यूजीलैंड), ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान), आन्या श्रबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), जयवर्धने (श्रीलंका) और डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) इस श्रेणी में हैं।
महिला खिलाड़ियों के नामांकन में ये खिलाड़ी हुईं नामांकित
'विमेंस टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द डिकेड' में मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) और आन्या श्रबसोल (इंग्लैंड) शामिल हैं। दूसरी तरफ 'ICC विमेंस ऑफ द डिकेड' के लिए, एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), सराह टेलर (इंग्लैंड) को नामांकित किया गया है।