लिमिटेड ओवर्स में कोहली के स्कोर का पीछा करने की प्रशंसा करते हैं स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाज हैं। भले ही तमाम लोग इन बल्लेबाजों के बीच तुलना करते रहते हैं, लेकिन खुद स्मिथ का कहना है कि वह कोहली के स्कोर का पीछा करने के तरीके का गुणगान करते हैं। लाइव फेसबुक वीडियो सेशन के दौरान स्मिथ ने कहा कि कोहली का लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में प्रदर्शन अदभुत है।
जीते हुए वनडे में कोहली की औसत असाधारण- स्मिथ
सोनी टेन के पिट स्टॉप शो के दौरान स्मिथ ने कहा कि कोहली अदभुत खिलाड़ी हैं और वह कोहली की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं कोहली के एक चीज का गुणगान करता हूं और वह है लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में स्कोर का पीछा करते समय उनकी बल्लेबाजी। वनडे में जीते हुए मैचों में आप उनकी औसत देखें तो आंकड़े असाधारण हैं।" स्मिथ ने यह भी कहा कि कोहली लगातार खुद को सुधारने का प्रयास करते हैं।
स्कोर का पीछा करते समय 96 से ज़्यादा है कोहली की औसत
स्कोर का पीछा करते हुए कोहली ने भारत को 89 वनडे मैचों में जीत दिलाई है और इन मैचों में उन्होंने 96.21 की औसत के साथ 5,388 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने कुल 22 वनडे शतक लगाए हैं। फिलहाल कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज़्य़ादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
टी-20 विश्वकप नहीं हुआ तो IPL के लिए तैयार हूं- स्मिथ
न्यू साउथ वेल्श की टीम के साथ सोमवार को ट्रेनिंग पर लौटने वाले स्मिथ का कहना है कि यदि टी-20 विश्वकप स्थगित हुआ तो वह IPL में जरूर खेलना चाहेंगे। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, "यदि टी-20 विश्वकप नहीं और IPL का आयोजन हुआ तो इसमें खेलना बेहतरीन होगा। घरेलू टूर्नामेंट के लिहाज से IPL अदभुत टूर्नामेंट है।" हालांकि, स्मिथ तभी IPL खेलने आएंगे जब ऑस्ट्रेलिया की सरकार उन्हें इसकी अनुमति देगी।
टी-20 विश्वकप के स्थगित होने की उम्मीदें काफी ज़्यादा
पिछले महीने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल होने वाला टी-20 विश्वकप स्थगित हो चुका है और केवल इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 10 जून को होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग में टूर्नामेंट के भविष्य का फैसला करने की बात कह चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ का शेड्यूल जारी करके ICC की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
ऐसा रहा है स्मिथ का करियर
स्टीव स्मिथ ने 73 टेस्ट में 62.84 की औसत और 26 शतकों की बदौलत 7,227 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 वनडे में नौ शतकों की मदद से 4,162 तो वहीं 39 टी-20 में 681 रन बनाए हैं।