रोनाल्डो की लिस्ट में पहुंचे कोहली, इंस्टाग्राम से छठे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। हाल ही में कोहली लगातार दूसरे साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने थे और अब उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लिस्ट में जगह बना ली है। दरअसल कोहली इंस्टाग्राम से छठे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं और रोनाल्डो इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
एक पोस्ट पर कोहली ने कमाए लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये
Attain द्वारा 12 मार्च से 14 मई के बीच का डाटा इकट्ठा किया गया और इसमें कोहली को दुनिया के दिग्गज एथलीट्स की लिस्ट में पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने इस अवधि में इंस्टाग्राम से 3,79,294 पौंड (लगभग तीन करोड़ 62 लाख रूपये) की कमाई की है। आपको बता दें कि कोहली ने इस दौरान केवल तीन स्पॉन्सर्ड फोटो पोस्ट की थी और एक पोस्ट के लिए उन्हें लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये मिले।
रोनाल्डो ने कमाए एक पोस्ट के चार करोड़ रूपये से ज़्यादा
युवेंटस और पुर्तगाल के स्टार फारवर्ड रोनाल्डो इंस्टाग्राम से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट रहे और रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इससे 1.8 मिलियन पौंड (लगभग 17 करोड़ और 19 लाख रूपये) की कमाई की है। रोनाल्डो ने इस अवधि में चार स्पॉन्सर्ड पोस्ट लगाए और एक पोस्ट पर उन्हें लगभघ चार करोड़ और 29 लाख रूपये मिले। लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम से 12 करोड़ और 41 लाख रूपये की कमाई की है।
मेसी को पछाड़कर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने रोनाल्डो
हाल ही में जारी फोर्ब्स की टॉप-100 सेलिब्रिटी लिस्ट में रोनाल्डो ने मेसी को पछाड़ दिया है और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (लगभग सात अरब 94 करोड़ रूपये) की कमाई की है। टॉप-100 सेलिब्रिटी लिस्ट में रोनाल्डो तीसरे और मेसी चौथे व्यक्ति हैं। मेसी ने पिछले साल 104 मिलियन डॉलर (लगभग सात अरब 86 करोड़ रूपये) कमाए।
टॉप-100 कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में कोहली इकलौते क्रिकेटर
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की लिस्ट में लगातार दूसरे साल कोहली इकलौते क्रिकेटर रहे हैं। पिछले साल वह 100वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल उन्होंने लंबी छलांग लगाई और 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक कोहली ने 26 मिलियन डॉलर (लगभग दो अरब रूपये) की कमाई की है। हालांकि इसमें से 24 मिलियल डॉलर (लगभग एक अरब 81 करोड़ रूपये) विज्ञापन से आए हैं।