ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भी तोड़े थे कोरोना प्रोटोकॉल
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के आरोप में विवाद में फंसी है। पांच खिलाड़ियों के बाहर खाना खाने जाने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही खूब बवाल मचा हुआ है। इसी बीच एक और रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत आने से पहले विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भी कोरोना प्रोटोकॉल तोड़े थे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मास्क नहीं लगाकर कोहली और पंड्या ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल
द सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने सात दिसंबर को एक बेबी शॉप में शॉपिंग की थी। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने मास्क नहीं लगाया था जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए कोरोना प्रोटोकल का उल्लंघन है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 08 दिसंबर को खेला गया था। टी-20 सीरीज के बाद पंड्या भारत लौट गए थे जबकि कोहली पहले टेस्ट के बाद लौटे हैं।
छोटी गलती के कारण नहीं उठाए गए थे सवाल
दरअसल दोनों खिलाड़ियों द्वारा की गई यह गलती छोटी थी इसी कारण इस पर कोई सवाल नहीं खड़े हुए थे। उस समय मामला नहीं उठाए जाने के बाद अब इस पर कोई कदम नहीं उठाए जा सकते हैं।
ताजा मामले में फंसे हैं पांच खिलाड़ी
नए साल के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ था जिसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मुश्किल में पड़ गए हैं। ये खिलाड़ी बाहर खाना खाने गए थे और इन पर बयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप लगा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मामले की जांच कर रही है। हालांकि, एहतियात के तौर पर शनिवार को खिलाड़ी आइसोलेट कर दिए गए थे।
एक क्रिकेट फैन के कारण हो रहा है बवाल
नवलदीप सिंह नाम के एक भारतीय क्रिकेट फैन द्वारा वीडियो अपलोड करने और एक झूठ बोलने के कारण मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। दरअसल नवलदीप ने ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने खिलाड़ियों का लगभग 6,300 रूपये का बिल अदा किया था। इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि पंत ने उन्हें गले लगाया था। इसके बाद खूब बवाल मचने पर उन्होंने सफाई दी थी कि उन्होंने उत्सुकता में गले लगाने की बात झूठ कह दी थी।