अंडर-19 बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनीं भारत की तसनीम मीर कौन हैं?
क्या है खबर?
16 साल की तसनीम मीर ने वह कारनामा कर दिखाया है जो भारतीय बैडमिंटन में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल जैसी दिग्गज भी नहीं कर सकी हैं। तसनीम हाल ही में अंडर-19 बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय बनी हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि महिला सिंगल्स वर्ग में हासिल की है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
आइए जानते हैं कौन हैं तसनीम।
गुजरात
गुजरात की रहने वाली हैं तसनीम
तसनीम गुजरात की रहने वाली हैं और उन्होंने 6-7 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरु कर दिया था। 2017 में उन्होंने देश की मशहूर पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग शुरु की थी, लेकिन बाद में वह ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी चली गई थीं।
केवल 14 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सबको अपनी प्रतिभा की झलक दिखा दी थी। इसके अलावा उन्होंने अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में भी नेशनल चैंपियनशिप जीती है।
परिवार
बैडमिंटन कोच हैं पिता, भाई खेलता है बैडमिंटन
तसनीम के पिता इरफान मीर बैडमिंटन कोच हैं और उन्होंने ही अपनी बेटी का परिचय इस खेल से कराया था। बैडमिंटन कोचिंग के अलावा इरफान मेहसाना पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी भी करते हैं।
छोटे भाई मोहम्मद अली मीर भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और वह गुजरात के जूनियर स्टेट चैंपियन भी रह चुके हैं। वह भी अपनी बहन के साथ गुवाहाटी में ही ट्रेनिंग करते हैं।
खुलासा
एक समय बेटी को यह खेल छुड़ाना चाहते थे पिता इरफान
तसनीम के पिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि एक ऐसा भी समय आया था जब वह तसनीम को बैडमिंटन छोड़ने के बारे में कहने वाले थे, लेकिन बाद में प्रायोजक मिलने के कारण तसनीम ने खेलना जारी रखा था।
उन्होंने आगे कहा था, "अब हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह सीनियर चैंपियन भी बने और देश के लिए ओलंपिक में पदक जीते।"
इंटरनेशनल
इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा रहा है तसनीम का प्रदर्शन
2018 में हैदराबाद और नागपुर में खेले गए अंडर-15 सिंगल्स और डबल्स के ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टाइटल्स को भी तसनीम जीत चुकी हैं। रूस में हुए 2019 वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में वह राउंड ऑफ 32 से आगे नहीं जा पाई थीं।
हालांकि, उसी साल उन्होंने इडोनेशिया में हुए एशियन अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप जीतने में सफलता हासिल की थी। तसनीम ने 2019 दुबई जूनियर इंटरनेशनल का खिताब भी जीता है।