IPL 2021: कौन हैं नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नयन दोषी?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की नीलामी के लिए 1,114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते गुरुवार को नीलामी के लिए 292 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में 42 वर्षीय नयन दोषी को भी जगह मिली है जो इस साल की नीलामी में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं नयन।
परिचय
पूर्व भारतीय क्रिकेट दिलीप दोषी के बेटे हैं नयन
नयन भारत के पूर्व दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी दिलीप दोषी के बेटे हैं। नयन का जन्म नॉटिंघम में हुआ था और वह वहीं बड़े हुए हैं।
हालांकि, नयन ने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू सौराष्ट्र के लिए किया था। नयन बाएं हाथ के स्पिनर हैं।
यदि वह इस सीजन कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर ले जाते हैं तो फिर IPL खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
सरे
इंग्लैंड में भी घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं नयन
2006 सीजन समाप्त होने के बाद नयन ने इंग्लिश काउंटी सरे को ज्वाइन किया था और उनका कॉन्ट्रैक्ट 2008 सीजन तक चलना था।
हालांकि, जुलाई 2007 में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया और फिर 2007 में सीजन के बीच में ही वह वारविकशायर चले गए थे।
वह वारविकशायर के लिए अपना डेब्यू करने वाले थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कन्फ्यूजन के कारण ऐसा नहीं हो सका था।
बयान
मैं इस खेल से प्यार करता हूं- नयन
नयन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में कहा, ''मैं तैयार हूं और बेस्ट गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं इस खेल से प्यार करता हूं और एक बार फिर खुद को साबित करना चाहता हूं। मैंने जनवरी में तय कर लिया था कि मैं दोबारा खेलूंगा।"
करियर
ऐसा रहा है नयन का करियर
दिसंबर 2013 में अपना आखिरी प्रतियोगी मुकाबला खेलने वाले नयन ने 70 फर्स्ट-क्लास मैचों में 166 विकट हासिल किए हैं।
उन्होंने 74 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उन्होंने 64 विकेट चटकाए हैं।
हालांकि, नयन का प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने 52 टी-20 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी भी 6.80 की रही है। उनका स्ट्राइक रेट 15 से कम का है।
IPL
2011 में आखिरी बार IPL खेले थे नयन
नयन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेल चुके हैं। आखिरी बार 2011 में IPL खेलने वाले नयन ने कुल चार IPL मैच खेले हैं।
अपने पहले IPL मुकाबले में RCB के लिए खेलते हुए नयन ने चार ओवर्स में केवल 17 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया था।
IPL करियर में खेले चार मैचों में नयन ने दो विकेट लिए हैं। उनकी करियर इकॉनमी 8.46 की रही है।