
न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब, पैटरनिटी लीव हुई मंजूर
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाने वाले बांग्लादेश के क्रिकेट ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब न्यूजीलैंड के दौरे पर भी नहीं जाएंगे।
दरअसल, उनकी पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) के अनुरोध को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंजूरी दे दी है।
बता दें 33 वर्षीय शाकिब तीसरी बार पिता बनने वाले हैं।
बांग्लादेश की टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए 24 फरवरी को न्यूजीलैंड रवाना होगी।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
हमनें शाकिब को छुट्टी दे दी है- BCB
शाकिब ने हाल ही में BCB से पैटरनिटी लीव की मांग की थी, जिसे 11 फरवरी को स्वीकार कर लिया गया है।
BCB के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार को कहा, "हमनें शाकिब को न्यूजीलैंड दौरे के लिए छुट्टी दे दी है।"
शाकिब की पत्नी इस समय अमेरिका में मौजूद हैं, ऐसे में दिग्गज ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड दौरे को छोड़कर अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है।
इंजरी
हाल ही में चोटिल हुए हैं शाकिब
इस समय बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी से ढाका में खेल रही है, जिसमें शाकिब चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान शाकिब के बाएं जांघ में चोट लगी थी।
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शाकिब चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आ सके थे।
कार्यक्रम
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है।
इसके बाद 28 मार्च से हेमिलटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को नेपियर और आखिरी मैच 01 अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
पैटरनिटी लीव
शाकिब से पहले कोहली और विलियमसन भी ले चुके हैं लीव
शाकिब अल हसन से पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी अपने-अपने क्रिकेट बोर्ड से पैटरनिटी लीव ले चुके हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे में इकलौता टेस्ट (एडिलेड टेस्ट) खेलने वाले कोहली पैटरनिटी लीव के कारण आखिरी तीन टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे।
वहीं किवी कप्तान केन विलियमसन पैटरनिटी लीव के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ एक टी-20 नहीं खेले थे।