जानिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने विदेशों में कब-कब जीती टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। यह पहला मौका है, जब बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। इसके साथ-साथ बांग्लादेश ने विदेशों में (विपक्षी टीम के घर पर) अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज जीती है। इस बीच बांग्लादेश की विदेशों में सीरीज जीत पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप की सीरीज
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। दिलचस्प रूप से रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए मैच जीता था। सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के 274 के जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान 172 पर ढेर हो गई और जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल किया।
जिम्बाब्वे में जीता इकलौता टेस्ट
साल 2021 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के दौरे पर एक टेस्ट खेला था, जिसमें 220 रन से जीत दर्ज की थी। हरारे में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में महमूदुल्लाह के शतक (150*) की बदौलत 468 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने वाली मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी 284/1 पर घोषित की। आखिर में जिम्बाब्वे अपनी दूसरी पारी में 256 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज में पहली बार जीती कोई सीरीज
बांग्लादेश ने पहली बार विदेशों में कोई टेस्ट सीरीज 2009 में जीती थी। मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 95 रन से जीत दर्ज की थी, जिसमें तमीम इकबाल ने शतक लगाया था। ग्रेनेडा में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में जीत के लिए 215 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल किया था।
बांग्लादेश ने इन देशों में ड्रॉ पर समाप्त की सीरीज
बांग्लादेश ने विदेशों में खेलते हुए 3 सीरीज ड्रॉ पर भी समाप्त की हैं। बता दें कि बांग्लादेशी टीम ने 2013 में जिम्बाब्वे, 2017 में श्रीलंका और 2021-22 में न्यूजीलैंड में सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी।