IPL 2021: आखिर मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को रिलीज क्यों किया? सामने आया कारण
बीते बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस दौरान मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा लसिथ मलिंगा को रिलीज करने की बात कई लोगों को पची नहीं। मलिंगा और MI 12 सीजन साथ रहे हैं और उन्होंने खिलाड़ी तथा मेंटोर दोनो रूप में फ्रेंचाइजी का साथ निभाया है। आइए जानते हैं आखिर MI ने उन्हें क्यों रिलीज किया है।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं मलिंगा
मलिंगा को रिलीज करने के बाद MI ने एक बड़ा खुलासा किया कि तेज गेंदबाज ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। श्रीलंका लेजेंड ने इस महीने की शुरुआत में ही MI को अपना निर्णय बता दिया था और इसी कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया। गौरतलब है कि मलिंगा अपने देश में हुए लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी नहीं खेले थे। शायद वह तभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे।
महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया निर्णय- मलिंगा
क्रिकबज के मुताबिक अपने निर्णय के बारे में बात करते हुए मलिंगा ने कहा कि उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट छोड़ने का यह सही समय है। उन्होंने आगे कहा, "महामारी की स्थिति और यात्रा पर लगे बैन के साथ ही मेरे निजी हालात मुझे फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए पूरे सीजन उपलब्ध नहीं होने देते तो इसी कारण मैंने इसी वक्त यह निर्णय लिया है। हाल ही में मैंने MI से भी इस बारे में बात की थी।"
सबसे अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
मलिंगा IPL के दूसरे सीजन से ही MI के साथ जुड़े हैं और उन्होंने केवल दो सीजन नहीं खेले हैं। 2018 में वह टीम के साथ गेंदबाजी मेंटोर के रूप में जुड़े थे और 2020 में वह निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। इस बार भी वह मेंटोर के रूप में दिख सकते हैं। MI के लिए खेले 122 मैचों में उन्होंने 170 विकेट लिए हैं और IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टी-20 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा
फ्रेंचाइजी क्रिकेट में MI के अलावा मलिंगा ने जमैका तल्व्हाज, गुयाना अमेजन वारियर्स, खुलना टाइगर्स, रंगपुर राइडर्स और मेलबर्न स्टार्स के लिए खेला है। उन्होंने 295 टी-20 मैचों में 390 विकेट लिए हैं और दूसरे सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने मार्च 2020 में आखिरी टी-20 मुकाबला श्रीलंका के लिए खेला था। महामारी के दौरान या बाद में वह कोई मैच नहीं खेले हैं।