
IPL 2021: MI ने मलिंगा समेत सात खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने 2021 सीजन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
पिछले सीजन निजी कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने वाले दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया गया है।
आइए एक नजर डालते हैं MI द्वारा आगामी सीजन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर।
जानकारी
MI द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अंकुल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी और मोहसिन खान।
रिलीज
MI ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
MI ने लसिथ मलिंगा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों नाथन कूल्टर नाइल और जेम्स पैटिंसन को रिलीज कर दिया है।
पैटिंसन का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा रहा था और उन्होंने 11 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा शेर्फेन रदफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय और मिचेल मैक्लेन्घन को भी रिलीज किया गया है।
रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से चार को पिछले सीजन एक भी मैच में नहीं उतारा गया था।
पिछला सीजन
पिछले सीजन चैंपियन रही थी MI
MI ने पिछले सीजन 14 में से नौ मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
फाइनल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था।
ईशान किशन ने 14 मैचों में MI के लिए सबसे अधिक 516 रन बनाए थे तो वहीं क्विंटन डिकॉक ने भी 503 रन बनाए थे।
जसप्रीत बुमराह (27) सीजन के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
जानकारी
MI के पास बचे हैं 15.35 करोड़ रूपये
सात खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद MI के पास फिलहाल 15.35 करोड़ रूपये बचे हैं। इसमें से 1.95 करोड़ रूपये उनके पास पिछले सीजन की नीलामी के बाद बचे थे।
जरूरत
नीलामी में विदेशी गेंदबाजों के पीछे जा सकती है MI
वैसे तो MI सबसे मजबूत और संतुलित टीम है, लेकिन वे भी नीलामी में कुछ खिलाड़ी खरीदना चाहेंगे।
फिलहाल MI के पास केवल चार विदेशी खिलाड़ी बचे हैं तो वे नीलामी में अधिक से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगे।
बोल्ट के अलावा टीम को 1-2 और अच्छे विदेशी गेंदबाज खोजने चाहिए क्योंकि टीम की बल्लेबाजी भारतीय खिलाड़ी ही मजबूत बनाए हुए हैं।
टीम में अन्य किसी चीज की कमी नहीं दिख रही है।