
केएल राहुल ने वनडे में नंबर पांच पर खेलते हुए किया है जबरदस्त प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में केएल राहुल को मध्यक्रम में मौका दिया, जहां उन्होंने संघर्षपूर्ण पारी खेली।
ढाका में खेले गए पहले मैच में भारत एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरा।
ऐसे में राहुल ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। उनके वनडे क्रिकेट में इस नंबर पर आंकड़ों को जानते हैं।
अर्धशतकीय पारी
राहुल ने लगाया 11वां अर्धशतक
बीते रविवार को राहुल ने 49 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। भारत के शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच राहुल ने एक छोर संभालने का प्रयास किया।
उन्होंने 70 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।
उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉशिंगन सुंदर के साथ 60 रनों की नाबाद साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।
नंबर पांच
नंबर पांच पर जबरदस्त रहा है राहुल का औसत
वनडे प्रारूप में केएल राहुल ने नंबर पांच पर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस नंबर पर अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 58.44 की उम्दा औसत और 112.39 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 526 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
वह इस नंबर पर खेलते हुए फिलहाल 32 चौके और 24 छक्के लगा चुके हैं।
आंकड़े
राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज खेले हैं सर्वाधिक मैच
राहुल ने वनडे में सबसे ज्यादा मैच सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 43.57 की औसत और 79.70 की स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाए हैं। इस बीच वह तीन शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं।
नंबर तीन पर उन्होंने 25.66 की औसत से 77 रन बनाए हैं।
वहीं, नंबर चार पर खेलते हुए उन्होंने छह मैचों में 41.80 की औसत से 209 रन बनाए हैं।
जानकारी
नंबर छह पर एक मैच खेल चुके हैं राहुल
राहुल एक वनडे मैच में नंबर छह पर बल्लेबाजी भी कर चुके हैं। उन्होंने उस मुकाबले में तीन गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद टीम प्रबंधन ने कभी भी उन्हें इस नंबर पर नहीं उतारा।
वनडे करियर
अब तक 46 वनडे खेल चुके हैं राहुल
जून 2016 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय राहुल ने अब तक इस प्रारूप में 46 मैच खेले हैं, जिसकी 44 पारियों में उन्होंने लगभग 46.00 की औसत और 89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,738 रन बनाए हैं।
इस बीच 112 के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह पांच शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इस प्रारूप में राहुल ने अब तक 130 चौके और 43 छक्के भी जमाए हैं।