भारत के अगले कप्तान के रूप में तैयार किए जा रहे हैं अनुभवी केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में कप्तानी में बदलाव देखा है। विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स के फुलटाइम कप्तान बन गए हैं। हालांकि, रोहित के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अब खुलासा किया है कि टीम प्रबंधन राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना चाह रहा है।
भविष्य के कप्तान के रूप में राहुल पर हैं हमारी निगाहें- शर्मा
शर्मा ने कहा कि भविष्य के कप्तान के रूप में उनकी निगाह फिलहाल राहुल पर ही है। उन्होंने आगे कहा, "वह तीनो फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं और उनके पास कप्तानी का अनुभव है। सबसे जरूरी है कि उन्होंने अपनी लीडरशिप स्किल को साबित किया है। रोहित के फिट नहीं होने पर हमने सोचा कि राहुल टीम को लीड करने के लिए सही विकल्प होंगे। हम उन्हें तैयार कर रहे हैं।"
टेस्ट सीरीज के उप-कप्तान भी बनाए गए हैं राहुल
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन होने से पहले ही रोहित शर्मा अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे। चोटिल होने से ठीक पहले ही उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर राहुल को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। लगातार मिल रही जिम्मेदारियों से साफ है कि राहुल पर टीम प्रबंधन कितना अधिक भरोसा दिखा रहा है।
कप्तानी को लेकर विराट और टीम प्रबंधन के बीच चल रही है तकरार
विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी अपने मन से छोड़ी थी और फिर चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया था। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दावा किया था कि कोहली से कप्तानी छोड़ने से पहले बात किया गया था। हालांकि, कोहली ने इस बात से इंकार किया था। अब मुख्य चयनकर्ता शर्मा ने भी गांगुली की तरफदारी की है और कहा है कि कोहली से सभी ने कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
ऐसा है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
भारत ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। शुरुआती दो वनडे पार्ल में जबकि तीसरा वनडे केपटाउन में होना है।