सही चल रही है राहुल की रिकवरी, टेस्ट टीम के साथ ही जा सकते हैं इंग्लैंड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए अपेंडिसाइटिस के कारण अस्पताल में भर्ती होने और फिर सर्जरी से गुजरने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की रिकवरी काफी अच्छी चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि राहुल टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए राहुल को टीम में चुना गया है, लेकिन टीम के साथ जुड़ना उनकी फिटनेस पर निर्भर रहेगा।
अच्छे से रिकवर हो चुके हैं राहुल- सूत्र
News 18 के मुताबिक राहुल के एक करीबी सूत्र ने IANS को बताया कि वह सही से रिकवर हो गए हैं और टीम के साथ ही इंग्लैंड जा सकते हैं। सूत्र ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरु होने में एक महीना और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने में डेढ़ महीने का समय है। पिछले साल भी भारतीय टीम चोटिल रिद्धिमान साहा को साथ ले गई थी और वहीं रिहैब कराया था।"
BCCI ने नहीं की है ऑफिशियल घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक ऑफिशियली यह घोषणा नहीं की है कि राहुल और रिद्धिमान साहा इंग्लैंड जाने के लिए फिट हैं अथवा नहीं। साहा हाल ही में कोरोना से स्वस्थ हुए हैं और मुंबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। बोर्ड ने पहले ही केएस भरत को रिजर्व कीपर के तौर पर रखा है और वह मुंबई में टीम के साथ क्वारंटाइन में हैं।
04 मई को हुई थी राहुल की सर्जरी
01 मई की रात को पेट दर्द की शिकायत होने पर राहुल को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। स्कैन के बाद पता चला था कि उन्हें अपेंडिसाइटिस की समस्या है और सर्जरी करानी पड़ेगी। 04 मई को राहुल की सफल सर्जरी हुई थी और डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें सर्जरी से उबरने में 10 दिन का समय लगता। फिलहाल तो क्रिकेट पर ब्रेक पर है और राहुल के पास उबरने का अच्छा समय है।
गजब की फॉर्म में थे राहुल
पिछले IPL सीजन के औरेंज कैप विजेता रहे राहुल ने इस सीजन भी शानदार फॉर्म दिखाया है। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने 66.20 की औसत के साथ 331 रन बनाए हैं। राहुल ने इस सीजन चार अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें नाबाद 91 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। IPL 2021 में राहुल ने 136 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 27 चौके तथा 16 छक्के लगाए हैं।