वसीम अकरम की PCB और चयनकर्ताओं को सलाह, कहा- आमिर को नजरअंदाज नहीं करें
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर सवाल दागते रहते हैं। अब आमिर को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम का साथ मिला है। अकरम ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को आमिर को नजरअंदाज नहीं करने को कहा है। अकरम ने आमिर को टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी भी जताई है।
पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप टीम में होने चाहिए आमिर- अकरम
Outlook के मुताबिक अकरम ने एक टीवी चैनल से कहा कि उनके हिसाब से आमिर को पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "मैं काफी चौंक गया था क्योंकि आमिर काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और टी-20 क्रिकेट में वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।" आमिर पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं और अकरम उस टीम के हेडकोच और डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।
टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए आमिर ने कहा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
पिछले साल दिसंबर में आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने आगे कहा था, "मेरा मानना है कि मुझे इस समय क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब और ज्यादा अत्याचार सहन नहीं कर सकता हूं। मैंने 2010 से 2015 तक बहुत परेशानी देखी हैं, लेकिन मैं अपनी गलती की सजा भुगत चुका हूं।"
आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वाले निर्णय पर भी बोले अकरम
आमिर ने कम उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उनके इस निर्णय को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी। अकरम ने इस बारे में कहा, "अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है, लेकिन उनके बारे में कोई कुछ नहीं कहता। केवल आमिर के बारे में क्यों? यदि आमिर अन्य फॉर्मेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो वह पाकिस्तान के लिए जरूर खेलने चाहिए।"
पांच साल का बैन झेल चुके हैं आमिर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 61 वनडे मैचों में 29.63 की औसत से 81 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 50 टी-20 मुकाबलों में 59 विकेट लिए हैं। टी-20 में उनका 7.02 का इकॉनमी रेट रहा है। साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते उन पर पांच साल का बैन लगा था। आमिर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।