IPL 2022: राहुल ने टी-20 में पूरे किए 6,000 रन, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में हार के बावजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 6,000 रन पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले भारतीय बने हैं। उनके रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
6,000 टी-20 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बने राहुल
पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन विराट कोहली (10,392) ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (10,009) मौजूद हैं।
राहुल ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
राहुल ने 6,000 रनों को पार करने के लिए 166 पारियों का सहारा लिया और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बने हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोडा है, जिन्होंने 184 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य भारतीय इस आंकडे तक 200 पारियों से कम में नहीं पहुंच सका है। कोहली के सबसे नजदीक शिखर धवन (213 पारी) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल टी-20 में 6,000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (162) के नाम सबसे तेज यह आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम (165) भी राहुल से बेहतर हैं।
मौजूदा सीजन में राहुल का प्रदर्शन और करियर
राहुल ने मौजूदा सीजन में 44.17 की औसत और 141.71 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। वह IPL 2022 में फिलहाल जोस बटलर (375) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। अपने IPL करियर में राहुल ने 101 मैचों में 47.17 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 3,538 रन बना लिए हैं।