
KKR बनाम SRH: रिंकू सिंह ने IPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (58*) खेली है।
विशेष रूप से यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक है। उनकी जबरदस्त पारी के बावजूद KKR को इस मैच में 23 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
आइए रिंकू की पारी और उनके IPL आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही रिंकू की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब KKR ने 96 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट खो दिया था, तब रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। यह IPL में उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान नितीश राणा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 39 गेंदों में 69 रन जोड़े।
प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रिंकू
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 4 मैचों में 78.00 की उम्दा और 175.28 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बना लिए हैं।
IPL 2023 में उनके स्कोर क्रमशः 4, 46, 48* और 58* रन हैं।
उनके IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 29.07 की औसत और 144.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 407 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
KKR को मिली 23 रन से शिकस्त
ईडन गार्डन में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक के शतक (100*) की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। SRH से एडेन मार्करम ने 26 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
जवाब में KKR पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। KKR से कप्तान नितीश राणा (75) और रिंकू (58*) ने अर्धशतकीय पारी खेली।