KKR बनाम SRH: एडेन मार्करम ने लगाया शानदार अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्करम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार अर्धशतक (50) लगाया है। यह उनका इस सीजन का पहला और IPL का सिर्फ चौथा अर्धशतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की है। आइए उनकी पारी और IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मार्करम की पारी
जब SRH ने 56 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने शतकवीर ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 26 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के भी लगाए।
IPL 2023 में मार्करम का प्रदर्शन
IPL 2023 में मार्करम के बल्ले से निकलने वाला यह पहला अर्धशतक है। वह नेशनल ड्यूटी के चलते IPL के अपने पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध अगले मैच में उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
कैसा रहा है मार्करम का IPL करियर
मार्करम ने 2021 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। उस सीजन में उन्हें 6 मैचों में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 29.20 की औसत और 122.68 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 47.63 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 381 रन बना लिए हैं। वह अब तक अपने IPL करियर में 23 मैचों में 40.93 की औसत से 614 रन बना चुके हैं।
SRH ने दिया 229 रन का लक्ष्य
SRH से ब्रूक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली और उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 रन की अहम पारी खेली। KKR की आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 2.1 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट लिए।