KKR बनाम LSG: मिचेल स्टार्क ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 28वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर लायंट्स (LSG) के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का 5वां और LSG के खिलाफ पहला 3 विकेट हॉल है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही LSG की टीम मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। आइए स्टार्क की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही स्टार्क की गेंदबाजी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG को स्टार्क ने 39 रन के कुल स्कोर पर दीपक हुडा (8) के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला था। उसके बाद उन्होंने विविधता भरी गेंदबाजी करते हुए निकोलस पूरन (45) और अरशद खान (5) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने अपने कोटे के 4 ओवर में 7 की इकॉनमी से 28 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
कैसा रहा है स्टार्क का IPL करियर?
स्टार्क ने साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 31 पारियों में 22.44 की औसत और 7.68 की इकॉनकी से 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह 5 बार 3 विकेट और 1 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 विकेट का रहा है। वह 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 103 रन भी बना चुके हैं।