
पैट कमिंस अगले साल IPL में नहीं लेंगे हिस्सा, बताया यह कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हवाला देते हुए खुद को आगामी सीजन से अलग रखने का फैसला किया है।
बता दें कमिंस पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे, जहां उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन गेंदबाजी में निराशाजनक रहा था। वहीं उनकी टीम ने भी खराब खेल दिखाया था।
आइए जानते हैं उन्होंने IPL से हटने का क्या कारण बताया।
ट्वीट
मैंने IPL से हटने का कठिन फैसला किया है- कमिंस
कमिंस ने स्पष्ट किया है कि अगले साल एशेज और वनडे विश्व कप खेला जाना है, जिसके चलते वह खुद को आराम देना चाहते हैं।
उन्होंने ट्विट करके कहा, 'मैंने अगले साल IPL से हटने का कठिन फैसला किया है। अगले 12 महीनों में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना, इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले कुछ आराम करने का फैसला किया है।'
बता दें एशेज सीरीज जून-जुलाई में जबकि विश्व कप साल के आखिर में होना है।
IPL 2022
गेंदबाजी में महंगे साबित हुए थे कमिंस
KKR ने कमिंस को सात करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदा था। कमिंस ने IPL 2022 के अपने पहले मैच में लीग का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाकर शानदार शुरुआत की थी।
हालांकि, गेंदबाजी में वह लगातार महंगे साबित हुए और उन्हें टीम से बाहर भी किया गया था। पिछले सीजन में खेले पांच मैचों में कमिंस ने लगभग 11 की इकॉनमी से रन खर्च किए और सात विकेट हासिल किए थे।
जानकारी
IPL में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं कमिंस
कमिंस 2014 से IPL में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें 30.16 की औसत और 8.54 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में तीन अर्धशतक की मदद से 379 रन बनाए हैं।
सैम बिलिंग्स
बिलिंग्स पहले ही ले चुके हैं नाम वापस
कमिंस KKR के दूसरे ऐसे विदेशी खिलाड़ी बने हैं, जो अगले सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनसे पहले सैम बिलिंग्स ने लीग से हटने का फैसला किया था।
बिलिंग्स ने बीते सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कड़ा फैसला लिया है कि मैं अगले IPL सीजन में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट क्लब के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।'
ट्रेड
शार्दुल और फर्ग्यूसन को टीम में पहले ही जोड़ चुकी है KKR
ट्रेड के जरिए KKR अपनी टीम में दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर और गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्यूसन को जोड़ चुकी है।
ऐसे में KKR टीम प्रबंधन ने कमिंस की भरपाई के लिए पहली ही तैयारी की हुई है।
इनके अलावा KKR ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को भी अपने साथ शामिल कर लिया है।
बता दें गुरबाज को गुजरात से ट्रेड करके KKR ने अपने साथ जोड़ा है।