सैम बिलिंग्स अगले साल IPL में नहीं लेंगे हिस्सा, खुद बताया कारण
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेल के सबसे बड़े प्रारूप में फोकस करने के लिए लीग से हटने का फैसला किया है। बिलिंग्स ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी है। उन्होंने पिछले सीजन में KKR की ओर से आठ मैच खेले थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैंने लीग में हिस्सा नहीं लेने का कठिन फैसला लिया है- बिलिंग्स
बिलिंग्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कड़ा फैसला लिया है कि मैं अगले IPL सीजन में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट क्लब के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।' इसके साथ-साथ बिलिंग्स ने KKR का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'मुझे अवसर देने के लिए धन्यवाद। उम्मीद है भविष्य में हम फिर मिलेंगे।'
दो करोड़ रुपये में KKR से जुड़े थे बिलिंग्स
31 वर्षीय बिलिंग्स को KKR ने IPL 2022 सीजन से पहले हुई मेगा नीलामी में दो करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें पिछले सीजन में आठ मैचों में 122.46 के स्ट्राइक रेट और 24.14 के औसत से 169 रन बनाए थे। उनके अलावा KKR के पास शेल्डन जैक्सन और बाबा इंद्रजीत के रूप में दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद थे। ऐसे में शेल्डन को पांच मैच जबकि इंद्रजीत को तीन मैचों में मौका मिला था।
विदेशी विकेटकीपर के रूप में KKR से जुड़ चुके हैं गुरबाज
हाल ही में KKR ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को अपने साथ जोड़ा है। गुरबाज को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके KKR ने अपने साथ शामिल किया है। ऐसे में सभवतः वह बिलिंग्स की जगह ले सकते हैं। गुरबाज हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने तीन मैचों में कुल 68 रन बनाए थे, जिसमें 30 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
15 नवंबर तक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकती है टीमें
सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है। इसके बाद IPL 2023 की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के नीलामी के लिए पर्स अधिकतम 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका सीधा सा अर्थ है कि प्रत्येक टीम के पास शुरुआत में कम से कम पांच करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे। IPL 2023 के मार्च के अंत में शुरू होने की संभावना है।